Apple Event 2025: सभी लोग iPhone 17 Series का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं। लेकिन अब इंतजार की घड़ियां जल्द ही ख़त्म होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज एपल इवेंट के दौरान न केवल नई आईफोन 17 सीरीज बल्कि और भी कई नए एपल प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया जाएगा।
इवेंट के दौरान iOS 26, iPadOS 26 और कंपनी के बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम की रिलीज डेट और कॉम्पैटिबल डिवाइस का भी खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कब शुरू होगा Apple Event ?
भारतीय समयानुसार एपल इवेंट का आगाज़ आज रात 10:30 बजे से होगा। अगर आप Apple Event का लाइव स्ट्रीम वीडियो देखना चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि, आज रात 10:30 बजे इवेंट शुरू होने पर आप देख सकते हैं कि, क्या- क्या लॉन्च किया जा रहा है।

iPhone 17 Series समेत ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च
बता दें कि, Apple Event के दौरान iPhone 17 Series में चार नए मॉडल्स उतारे जा सकते हैं। जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के अलावा नया iPhone 17 Air शामिल है। एयर वेरिएंट प्लस वेरिएंट को रिप्लेस करेगा और इसे लेकर ऐसा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होने वाला है।
बता दें कि, नई आईफोन 17 सीरीज के अलावा कंपनी Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 तीन नई स्मार्टवॉच भी एपल इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है।
जानकारी के अनुसार, नए आईफोन और नई स्मार्टवॉच के अलावा भी आपको थर्ड जेनरेशन AirPods Pro भी देखने को मिल सकता है। वहीं देखा जाए तो, कंपनी ने तीन साल पहले ही सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया था। वहीं इस बार थर्ड जेनरेशन मॉडल के फीचर्स को अपग्रेड किया जा सकता है। अगर आप भी सारे प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो Techbiz9 के साथ बने रहें।
यह भी पढ़ें: OnePlus Pad 3 का इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें पूरी डिटेल