---Advertisement---

Alibaba और Baidu ने अपने AI Chips से मॉडल ट्रेनिंग शुरू की, अब देंगे Nvidia को टक्कर?

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Alibaba And Baidu AI Chips

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

चीन की टेक इंडस्ट्री की मशहूर टेक कंपनियाँ Alibaba और Baidu अब अपने AI Chips से ही मॉडल्स ट्रेन करने लगी हैं। दरअसल यह कदम अमेरिकी चिप प्रतिबंध और Nvidia पर निर्भरता कम करने के लिए उठाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Alibaba का नया चिप अब Nvidia के H20 चिप को टक्कर देने लायक बन चुका है। आइए पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….

यह कदम क्यों है खास?

अब तक चीन की AI कंपनियाँ ज्यादातर Nvidia के प्रोसेसर पर निर्भर थीं। लेकिन अमेरिका ने एडवांस्ड चिप्स की सप्लाई पर सख़्त एक्सपोर्ट कंट्रोल लगा दिए हैं। जिससे चीन की कंपनियों को झटका लगा। इसी वजह से बीजिंग सरकार घरेलू तकनीक अपनाने और खुद के चिप्स बनाने पर ज़ोर दे रही है। इस दबाव और प्रतिबंधों के बीच Alibaba और Baidu जैसी बड़ी कंपनियाँ अब अपने AI Chips पर काम कर रही हैं। वे Nvidia पर निर्भर ना होके चीन की AI इंडस्ट्री को मज़बूत करने की तैयारियों में हैं।

Alibaba और Baidu की नई चुनौती?

Alibaba और Baidu अब अपने चिप्स से AI मॉडल्स को ट्रेन कर रहे हैं, जिसके चलते Nvidia के लिए चीन के मार्केट में दबाव बढ़ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, Alibaba छोटे मॉडल्स पर अपने चिप्स का इस्तेमाल कर रहा है। जबकि Baidu ने Ernie AI मॉडल के नए वर्ज़न को Kunlun P800 चिप पर टेस्ट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, दोनों कंपनियाँ अभी भी सबसे एडवांस्ड मॉडल्स के लिए Nvidia चिप्स पर ही निर्भर हैं।

nvidia AI chip

Nvidia का प्रभाव

इस बीच, Nvidia का H20 चिप चीन में सबसे पावरफुल माना जा रहा है। भले ही यह H100 या Blackwell सीरीज़ जितना मज़बूत न हो। अहम बात यह है कि अब Alibaba का AI Chips H20 के बराबरी पर पहुँच गया है, जिसे चीन की घरेलू तकनीक के लिए एक बड़ा माइलस्टोन बताया जा रहा है।

चीन की कंपनियाँ अब पूरी तरह से Nvidia पर निर्भर नहीं रही। भविष्य में उनके अपने AI Chips ही ग्लोबल मार्केट में Nvidia को टक्कर दे सकते हैं। आने वाले समय में टेक्नोलॉजी की यह लड़ाई रोचक बन सकती है।

यह भी पढ़ें : Arm ने पेश की Lumex AI चिप डिज़ाइन्स, बिना इंटरनेट चलेंगी

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment