---Advertisement---

Spotify का बड़ा तोहफ़ा: अब Free Plan में भी सुन पाएंगे कोई भी गाना तुरंत!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Spotify Free Song Plan इमेज-TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Spotify पिछले कुछ दिनों से अपने यूज़र्स के लिए एक के बाद अपडेट जारी कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने बेहतर और डिटेल्ड साउंड क्वालिटी के लिए Spotify HiFi Lossless Audio फीचर लॉन्च किया था। अब फ्री प्लान यूज़र्स के लिए भी एक खुशखबरी है।

दरअसल आमतौर पर आपको गाना सुनने के लिए शफ़ल मोड पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब इसकी कोई ज़रूरत नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब आप सीधे अपने पसंद का गाना सर्च करके तुरंत प्ले कर सकते हैं। यह बदलाव Spotify की ओर से एक बड़ा अपडेट है क्योंकि अब तक फ्री यूज़र्स को मजबूरी में शफ़ल्ड प्लेलिस्ट सुननी पड़ती थी।

फीचर में क्या है नया?

पहले Spotify के फ्री प्लान में यूज़र्स को अपनी पसंद का गाना सुनने के लिए शफ़ल मोड का इंतज़ार करना पड़ता था। अगर किसी प्लेलिस्ट में आपका पसंदीदा गाना था तो भी उसे सीधे प्ले करने का कोई विकल्प मौजूद नहीं था।

लेकिन अब इस नए अपडेट के बाद यूजर्स की यह परेशानी खत्म हो गई है। अब आप चाहें तो किसी भी गाने को सर्च करके तुरंत प्ले कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप किसी भी प्लेलिस्ट से मनचाहा गाना चुनकर सुन सकते हैं। यानी अब गाना सुनने के लिए शफ़ल मोड की समस्या ख़त्म कर दी गई है।

कुछ लिमिटेशन का करना पड़ेगा सामना

Spotify ने अपने फ्री प्लान में भले ही बड़ा बदलाव किया है, लेकिन यूज़र्स को अभी भी कुछ पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। सबसे पहले तो, गानों के बीच में एड्स बजते रहेंगे। अगर आप बिना किसी बाधा के म्यूजिक एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आपको प्रीमियम यूज़र बनना ही पड़ेगा।

Spotify

इसके अलावा, फ्री प्लान यूज़र्स हर गाने को अनलिमिटेड बार स्किप नहीं कर सकते। साथ ही, गानों की स्ट्रीमिंग क्वालिटी अभी भी लोवर रिज़ोल्यूशन तक ही रहेगी। यानी फ्री यूज़र्स गाने तो चुन सकते हैं लेकिन पूरी तरह प्रीमियम एक्सपीरियंस से अभी भी दूर है।

मेरी राय

मेरे हिसाब से यह Spotify की ओर से एक स्मार्ट कदम है। अब कंपनी इस पड़ाव पर पहुँच गई है जहाँ उसे फ्री यूज़र्स पर ज़्यादा पाबंदियां लगाने की ज़रूरत नहीं रही।

कंपनी के नए अपग्रेड्स के चलते यह भारत और दुनिया भर में पॉपुलर और मज़बूत हो रहा है। एड्स और स्किप लिमिटेशन अभी भी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी यह अपडेट यूज़र एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाएगा।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 के बाद Apple 10 नए प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment