---Advertisement---

Samsung Galaxy Tab A11 सीरीज़: डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक! जानें क्या होगा खास

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Tab A11 Series

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung जल्द ही अपने बजट-फ्रेंडली टैबलेट सीरीज़ में Galaxy Tab A11 और Galaxy Tab A11+ लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले ही इन दोनों टैबलेट्स के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक Galaxy Tab A11 को MediaTek Helio G99 SoC के साथ लाया जाएगा, वहीं Galaxy Tab A11+ में पावरफुल Dimensity 7300 SoC मिलने की उम्मीद है। दोनों टैबलेट्स Android 15 बेस्ड One UI 7.0 पर चलेंगे और सात साल तक के अपडेट्स सपोर्ट करेंगे। तो चलिए लीक स्पेसिफ़िकेशंस से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से समझाते हैं…

Samsung Galaxy Tab A11 सीरीज़: डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस

लीक हुए मार्केटिंग मैटेरियल्स से पता चलता है कि Samsung Galaxy Tab A11 और A11+ को ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शंस में लांच किया जाएगा। दोनों टैबलेट्स में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। Galaxy Tab A11 को हल्का और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा, वहीं Galaxy Tab A11+ में बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है।

Samsung Galaxy A11
इमेज क्रेडिट: Android Headlines/@OnLeaks

Samsung Galaxy Tab A11 सीरीज़ के फीचर्स

Samsung इस बार अपने नए Samsung Galaxy Tab A11 सीरीज़ में MediaTek चिपसेट्स का इस्तेमाल कर रहा है। Galaxy Tab A11 को 4GB और 8GB RAM ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 5,100mAh बैटरी दी जाएगी, जो 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। दूसरी ओर, Galaxy Tab A11+ में बड़ी 7,040mAh बैटरी होगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। गौरतलब है कि दोनों टैबलेट्स को लेटेस्ट Android 15 बेस्ड One UI 7.0 पर लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy A11 1
इमेज क्रेडिट: Android Headlines/@OnLeaks

Samsung Galaxy Tab A11 सीरीज़ स्पेसिफ़िकेशंस (संभावित)

फीचरGalaxy Tab A11Galaxy Tab A11+
डिस्प्ले8.7-इंच, 800×1,340 px, 90Hz11-इंच, 1,200×1,920 px, 90Hz
प्रोसेसरMediaTek Helio G99MediaTek Dimensity 7300
रैम + स्टोरेज4GB+64GB, 8GB+128GB6GB+128GB, 8GB+256GB
रियर कैमरा8MP8MP
फ्रंट कैमरा5MP5MP
बैटरी5,100mAh, 15W चार्जिंग7,040mAh, 25W चार्जिंग
सॉफ्टवेयरAndroid 15, One UI 7.0Android 15, One UI 7.0
डायमेंशन211×124.7×8mm, 335g/337g257.1×168.7×6.9mm, 480g/491g
डस्ट/वॉटर रेसिस्टेंसIP52IP52

मेरी राय

मुझे लगता है कि Samsung इस बार अपने A सीरीज़ वाले टैबलेट्स पर ख़ास ध्यान दे रहा है। एंट्री-लेवल यूज़र्स के लिए Helio G99 वाला A11 बढ़िया रहेगा। मल्टीटास्किंग करने वालों की बात करें तो वे Dimensity 7300 वाला A11+ देख सकते हैं। अगर कंपनी इनकी कीमत भी Galaxy Tab A9 सीरीज़ जैसी अफोर्डेबल रखती है तो मार्केट में अच्छी डिमांड ज़रूर रहेगी।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy AI: S24 से लेकर Z Fold7 तक का सफ़र, कैसे बदला स्मार्टफ़ोन का भविष्य

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment