सोशल मीडिया ट्रेंड्स का दौर कभी खत्म नहीं होता। पहले रेट्रो साड़ी लुक, फिर 3D figurines और अब एक नया ट्रेंड हर ओर छाया हुआ हुआ जहाँ लोग अपनी तस्वीरों को Postcards में बदल रहे हैं। Google का Gemini Nano Banana इन दिनों इसी वजह से खूब चर्चा में है।
Nano Banana की सबसे खास बात है कि यह एडवांस्ड न्यूरल आर्किटेक्चर के चलते आपके हर फोटो का एडिट असली एसेंस और बैकग्राउंड डिटेल्स को ध्यान में रखते हुए करता है। तो चलिए आपको इस समय के वायरल Postcard ट्रेंड को बनाने के स्टेप्स बताते हैं…
कैसे बनाएं अपनी Photos को Postcard?
सबसे पहले आपको Gemini ऐप या उसकी वेबसाइट खोलिए। इसके बाद अपने Google अकाउंट से साइन इन करें। लॉगिन करने के बाद Nano Banana का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें और अपनी पसंद की फोटो अपलोड कर दें। फोटो अपलोड होने के बाद आप चाहें तो खुद का कोई प्रोम्प्ट लिख सकते हैं या फिर नीचे बताए गए तैयार प्रॉम्प्ट्स में से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Postcard बनाने के लिए प्रॉम्प्ट्स को कैसे इस्तेमाल और कॉपी करें?
अगर आप फोटो रीयलिस्टिक postcard बनाना चाहते हैं, तो ऐसा प्रोम्प्ट इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें postcard को आधा रेड पोस्ट बॉक्स के स्लॉट में नैचुरली इंसान के हाथों से पकड़ा हुआ दिखाया जाए।
प्रॉम्प्ट 1:
“Photorealistic edit: insert a real vintage postcard halfway into the red post box slot, held by a natural human hand. The card is partially inside the slot (about 50%), with correct perspective, edge-to-edge contact with the slot, and a subtle contact shadow where the card meets the metal lip. Match the source photo’s lighting, color temperature, and grain. Preserve background and existing textures. High detail, with realistic skin tone and visible paper fiber.”
दूसरा ऑप्शन यह है कि विंटेज postcard को बॉक्स में डालते हुए दिखाएं, जहां पर्सपेक्टिव और लाइटिंग बिल्कुल नेचुरल लगे।

प्रॉम्प्ट 2:
“Add a realistic vintage postcard being inserted halfway into the red post box in the supplied photo. The postcard should be partially inside the slot, held by a natural-looking human hand, with correct perspective and lighting to match the original image. Maintain 16:9 framing and preserve the existing colors and textures of the scene.”
वहीं तीसरे prompt में आप अपनी अपलोड की हुई इमेज को एक postcard पर डाल सकते हैं और उसे किसी हाथ में दिखा सकते हैं, जो आधा पोस्ट बॉक्स के अंदर जा रहा हो।
प्रॉम्प्ट 3:
“Put the supplied image on a postcard and place it in someone’s hand trying to put it into a red post box, the card is halfway inside the box.”
Nano Banana ट्रेंड से और क्या-क्या बना सकते हैं?
आप चाहें तो विंटेज साड़ी लुक बनाकर 4K HD साड़ी पोर्ट्रेट के साथ रेट्रो वाइब बना सकते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड रेट्रो पोर्ट्रेट के ज़रिए 1950 का स्टूडियो स्टाइल वाले ग्लैमर फ़ोटोज़ तैयार कर सकते हैं। अगर आपको कैंडिड लुक चाहिए तो सेलिब्रिटी पोलरॉइड भी बना सकते हैं, जिसमें दोस्तों या सेलिब्रिटी को एक साथ पोलराइड-स्टाइल फोटो में दिखाया जा सकता है।
साड़ी से लेकर Postcard तक, हर फीचर से यूज़र्स एक से एक क्रिएटिव ट्रेंड्स का हिस्सा बन रहे हैं । अगर आपने अभी तक इसे ट्राय नहीं किया है, तो एक बार इसे ज़रूरत इस्तेमाल करके देखें।
यह भी पढ़ें: Spotify का बड़ा तोहफ़ा: अब Free Plan में भी सुन पाएंगे कोई भी गाना तुरंत!












