---Advertisement---

Vivo V60e 5G: 6,500mAh बैटरी और दमदार फीचर्स, लीक हुआ प्राइस

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo V60e 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo एक बेहतरीन स्मार्टफोन ब्रांड है। जिसका क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं Vivo V60e 5G स्मार्टफोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। जो कि Vivo V50e स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल होगा। वहीं, कुछ लीक्स से इसके स्पेसीफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। जबकि फोन के परफॉमेंस को बेहतरीन बनाने के लिए MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Vivo V60e 5G कीमत

कुछ रिपोर्ट्स से स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी मिली है। जिसमें स्मार्टफोन के ऊपर दाएं कोने पर वर्टिकल तौर पर लगी डुअल-कैमरा यूनिट दिखाई दे रही है। जबकि, कैमरा आइलैंड के साथ एक LED रिंग लाइट के साथ मौजूद है।

  • स्मार्टफोन के डिज़ाइन की जानकारी रिपोर्ट्स से सामने आई है।
  • फोन के ऊपर दाएं कोने पर वर्टिकल डुअल-कैमरा यूनिट दिखाई दे रही है।
  • कैमरा आइलैंड के साथ एक LED रिंग लाइट भी मौजूद है।

भारत में अनुमानित कीमतें:

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹28,999
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹30,999
  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹31,999

भारत में इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत, 28,999 रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि, बात करें Vivo V60e 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत की तो वह 30,999 रुपये हो सकता है और 12GB + 256GB का 31,999 रुपये तय किया जा सकता है।

Vivo V60e 5G प्रोसेसर

जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Vivo V50e में भी समान चिपसेट का उपयोग किया गया था। Vivo V60e 5G के डिस्प्ले के लिए Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।

Vivo V60e 5G

इस स्मार्टफोन में 6,500 mAh की बैटरी 90 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। Vivo V50e स्मार्टफोन के पिछले वर्जन में 5,600 mAh की बैटरी दी गई थी।

Vivo V60 Lite कब होगा लॉन्च ?

Vivo V60 Lite स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि, Vivo V60e 5G स्मार्टफोन V50 Lite की जगह ले सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 685 का इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात यह है कि, इसकी बैटरी 90 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट करता है। हाल ही में बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर Vivo के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर – V2530 के साथ लिस्टिंग हुई है। यह Vivo V60 Lite हो सकता है।

फीचरडिटेल्स
संभावित लॉन्चजल्द ही (Vivo V50 Lite की जगह ले सकता है)
प्रोसेसरऑक्टा-कोर Snapdragon 685
CPU कोर्स4x 2.80GHz + 4x 1.90GHz
बैटरी चार्जिंग90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
OSAndroid 16 (लीक्ड)
Geekbench लिस्टिंगमॉडल नंबर V2530 के साथ
कंपनी की जानकारीअभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है

लीक्स से पता चला है कि, यह फोन Android 16 पर बेस्ड है। देखा जाए तो इस फोन के प्रोसेसर में चार CPU कोर्स 2.80 GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड और चार 1.90 GHz कोर्स हो सकते हैं। दूसरी तरफ उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि, CPU से Snapdragon 685 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। Geekbench पर लिस्टिंग से Vivo V60 Lite के जल्द लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment