---Advertisement---

Vivo X300: Geekbench पर लिस्टिंग, मिल सकता है MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo X300

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo बहुत जल्द Vivo X300 सीरीज को अगले महीने चीन में लॉन्च कर सकता है। बता दें कि, इस सीरीज में आपको Vivo X300 और X300 Pro देखने को मिल सकता है। Vivo X300 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा भी दिया जा सकता है।

Vivo X300 प्रोसेसर

बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर Vivo के एक नए स्मार्टफोन की मॉडल नंबर – Vivo V2515 के साथ लिस्टिंग की गई है। जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह X300 का इंटरनेशनल वेरिएंट हो सकता है। इसे सिंगल कोर टेस्ट में 3,177 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,701 प्वाइंट मिला है। इस लिस्टिंग में यह स्मार्टफोन 15 GB के RAM के साथ है।

फीचरडिटेल्स
मॉडल नंबरVivo V2515
संभावित नामVivo X300 (International Variant)
Geekbench सिंगल-कोर स्कोर3,177 प्वाइंट
Geekbench मल्टी-कोर स्कोर9,701 प्वाइंट
RAM15GB
चिपसेटMediaTek Dimensity 9500 (ऑक्टा-कोर)
खासियतइस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स में शामिल

उम्मीद यह भी लगाया जा रहा है कि, इस फोन में ऑक्टाकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके प्राइम CPU कोर और क्लॉक स्पीड से इसके MediaTek Dimensity 9500 होने का पता चला है। इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले यह शुरुआती स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकता है।

Vivo X300 कैमरा

आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Vivo X200 सीरीज की तरह Zeiss ट्यून्ड कैमरा देखने को मिल सकता हैं। Vivo X300 का एक वेरिएंट चाइनीज सैटेलाइट नेवेगिशन सिस्टम BeiDou की सैटेलाइट मैसेजिंग सर्विस को सपोर्ट कर सकता है। वहीं इस फोन में अधिक कॉम्पैक्ट 6.3 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के Vivo X300 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है।

image 103

इसमें 1/1.3 इंच 50 मेगापिक्सल Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 1/1.4 इंच 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। Vivo की X200 सीरीज में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस सीरीज के बेस मॉडल में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और Pro मॉडल में 200 मेगापिक्सल Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा है।

Vivo X300 Pro फीचर्स

हाल ही में कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर, Han Boxiao ने इस फोन को बताया था कि Vivo X300 Pro में 6.78 इंच फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। खास बात यह है कि, स्मार्टफोन का डिस्प्ले बहुत स्लिम बेजेल्स के साथ लॉन्च किया गाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Vivo X200 Pro में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया था।

Vivo X300 Pro में नई प्रॉपराइटरी वाइब्रेशन मोटर के साथ कंपनी की ओर से डिवेलप किया गया Universal Signal Amplifier चिपसेट देखने को मिलेगा। Vivo X300 में कॉम्पैक्ट में 6.3 इंच डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही Han ने यह भी बताया था कि इस स्मार्टफोन सीरीज में 50 मेगापिक्सल के Zeiss के सपोर्ट वाले 92 डिग्री वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस के साथ होंगे।

यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment