---Advertisement---

Gemini AI Deepfake: साड़ी वाली फोटो बनाने पर IPS ऑफिसर की बड़ी चेतावनी

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Gemini AI

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

सोशल मीडिया पर इन दिनों Gemini AI का “Nano Banana” साड़ी ट्रेंड जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। लोग अपनी नॉर्मल तस्वीरों को इस Gemini AI टूल के जरिए विंटेज और ट्रेडिशनल लुक में बदलवा रहे हैं।

शुरुआत में ये ट्रेंड मजेदार लग सकता है, लेकिन इसके पीछे साइबर रिस्क भी छिपे हुए हैं। इसी को लेकर IPS अफसर वीसी सज्जनार ने X (पहले ट्विटर) पर लोगों को अलर्ट किया है। उनका कहना है कि अगर यूजर्स बिना सोचे-समझे अपनी फोटो और डेटा शेयर करेंगे तो उनका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है।

ट्रेंड हो सकता है खतरनाक ?

सज्जनार ने पोस्ट में लिखा, “इंटरनेट पर चल रहे Gemini AI ट्रेंड्स में हिस्सा लेना मजेदार है, लेकिन इनमें पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर करना खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आपने अपनी डिटेल्स या फोटो गलत प्लेटफॉर्म पर डाल दीं तो पैसा सीधे फ्रॉडस्टर्स के हाथ में जा सकता है।”

इसी के साथ उन्होंने लोगों को यह सलाह दिया कि, सिर्फ ऑफिशियल (Gemini AI )और वेरिफाइड प्लेटफॉर्म पर ही फोटो अपलोड करें, वरना नकली वेबसाइट और अनजान ऐप्स पर फोटो अपलोड करते हैं तो, आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।

ट्रेंड को लेकर IPS अफसर ने क्या कहा ?

उन्होंने आगे कहा, “सोशल मीडिया पर खुशियों के पल शेयर करना बुरी बात नहीं है, लेकिन सेफ्टी हमेशा फर्स्ट प्रायोरिटी होनी चाहिए। अनजान ऐप्स और वेबसाइट पर फोटो या डेटा डालना मतलब खुद अपने लिए रिस्क क्रिएट करना है।” IPS अफसर इस बात को भी याद दिलाया कि, \ट्रेंड्स बहुत कम समय के लिए आते हैं। और उतना ही जल्दी गायब भी हो जाता है। लेकिन उनमें शेयर हुआ डेटा लंबे समय तक आपके लिए खतरा बना रह सकता है।

महिला ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

Gemini AI ट्रेंड्स के बीच एक महिला ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने यह बताया कि, Gemini AI के साड़ी ट्रेंड का प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करके अपनी फोटो बनाई, लेकिन रिजल्ट देखकर वह हैरान रह गई। ऐसा इसलिए क्योंकि, जो उसने फोटो डाला था। उसमें महिला ने फुल बाजू का आस्टिन पहना था। लेकिन जो रिजल्ट सामने आए तो उसमें एक हाथ पर मोल नजर आया, जो असल में लड़की के हाथ पर मौजूद है।

महिला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि Gemini को कैसे पता चला कि मेरे शरीर के इस हिस्से पर एक तिल है। ये बहुत डरावना और अजीब है।” उसने अपने फॉलोअर्स को भी सतर्क किया कि, अपनी पर्सनल फोटो बिना सोचे-समझे किसी भी AI प्लेटफॉर्म पर अपलोड न करें।

Gemini ट्रेंड है खतरनाक ?

Gemini का Nano Banana फीचर जेनरेटिव AI मॉडल और डीप न्यूरल नेटवर्क्स पर आधारित है। वहीं, जब भी कोई यूजर अपनी फोटो अपलोड करता है तो सिस्टम सबसे पहले फेस रिकग्निशन एल्गोरिद्म से चेहरे की शेप, स्किन टोन और बॉडी स्ट्रक्चर को एनालाइज करता है।

 Gemini AI

इसके बाद “स्टाइल ट्रांसफर” नाम की टेक्निक यूज होती है, जो मौजूदा फोटो पर नए कपड़े, टेक्सचर और बैकग्राउंड को सुपरइम्पोज कर देती है। कंपनी के अनुसार, AI पिक्सल-लेवल डिटेल्स को भी री-जनरेट करता है, इसीलिए आउटपुट फोटो कभी-कभी इतनी असली लगती है कि यूजर खुद भी दंग रह जाता है। इसी कारण एक सिंपल अपलोड से सेकंड्स में विंटेज साड़ी या रेट्रो लुक वाली इमेज तैयार हो जाती है।

क्या है एक्सपर्ट्स का कहना ?

इस घटना से ये पूरा मामला इस बात को साफ करता है कि नए Gemini AI ट्रेंड्स जितनी तेजी से हैं, उतनी ही जल्दी साइबर अपराधी इसका फायदा उठा लेते हैं। जिसके बाद लोगों को ठगने कहते हैं। वहीं, एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि एक बार डेटा लीक हो जाए तो उसे वापस पाना लगभग नामुमकिन है। इसलिए ऑनलाइन मजे लेते वक्त भी पर्सनल और फाइनेंशियल सेफ्टी को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें।

Google Gemini का Nano Banana ट्रेंड क्या है?

आप सभी को बता दें कि, यह एक Gemini AI फीचर है जो आपकी नॉर्मल फोटो को विंटेज या साड़ी लुक में बदल का काफी सुंदर बना देता है।

इस ट्रेंड में खतरा क्यों बताया जा रहा है?

वहीं, इस Gemini AI ट्रेंड का खतरा इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि, नकली वेबसाइट या अनऑथराइज्ड ऐप पर फोटो डालने से आपका पर्सनल डेटा लीक हो सकता है।

IPS अफसर ने क्या चेतावनी दी है?

अफसर ने इसे लेकर यह कहा है कि, गलत प्लेटफॉर्म पर फोटो डालने से बैंक अकाउंट और प्राइवेट डेटा आसानी से हैक हो सकता है।

क्या Nano Banana AI Deepfake भी बना सकता है?

हां, जेनरेटिव AI फोटो को री-क्रिएट करता है, जिससे Deepfake या फेक कंटेंट आसानी से बनाया जा सकता है।

वायरल हो रहे मोल वाले केस में क्या हुआ?

एक महिला ने यह भी दावा किया है कि, AI फोटो ने उसके शरीर पर मौजूद तिल तक दिखा दिया, जिससे वह बहुत डर गई थी।

इस खतरे से कैसे बचें?

जानकारी के लिए बता दें कि, आप केवल ऑफिशियल और वेरिफाइड प्लेटफॉर्म पर ही अपने फोटो को अपलोड करें और अनजान ऐप्स से बिल्कुल दूर रहें।

क्या ये ट्रेंड लंबे समय तक रहेगा?

सूत्रों के अनुसार, AI ट्रेंड्स जितनी जल्दी वायरल होते हैं उतना ही जल्दी खत्म भी हो जाता है।

यह भी पढ़ें : Google Pixel Watch 4 के रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment