---Advertisement---

iPhone 17 सीरीज़ अब मिनटों में आपके दरवाज़े पर – Blinkit और BigBasket जैसी क्विक डिलीवरी सर्विसेज़!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Iphone 17 Quick Delivery सर्विसेज इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple की लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ ने 19 सितंबर 2025 को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च होते ही बाज़ार में धूम मचा दी। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में Apple स्टोर्स के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग सिर्फ iPhone ही नहीं बल्कि नए Apple Watch और AirPods लेने के लिए भी पहुंचे।

लेकिन अगर आप भीड़ और लंबी लाइनों से बचना चाहते हैं, तो अब iPhone 17 सीरीज़ क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के जरिए कुछ ही मिनटों में आपके घर पहुंच रही है। तो चलिए इससे संबंधित पूरी जानकारी बताते हैं….

टॉप क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स

Blinkit

Blinkit ने iPhone 17 को अपनी क्विक डिलीवरी सर्विस पर लिस्ट किया है। 256GB वेरिएंट की कीमत ₹82,900 रखी गई है। हालांकि, इसकी उपलब्धता लोकेशन के हिसाब से बदल सकती है।

Flipkart Minutes

Flipkart Minutes ने भी iPhone 17 सीरीज़ को अपनी रैपिड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर शामिल किया है। यहां पर iPhone 17 रेंज के साथ-साथ पिछले जनरेशन के मॉडल्स जैसे iPhone 16 और iPhone 16 Pro भी तुरंत डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं।

Blinkit

Instamart

Instamart पर यूज़र्स iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone Air आप लॉन्च प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा बैंक ऑफर्स और स्पेशल डिस्काउंट्स का इस्तेमाल करके और भी सस्ती डील का लाभ उठा सकते हैं।

BigBasket

BigBasket ने भी क्विक डिलीवरी की रेस में एंट्री कर ली है। कंपनी चुनिंदा शहरों में iPhone 17 और iPhone Air मिनटों में डिलीवर कर रही है। बता दें, डिलीवरी पूरी तरह यूनिट की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।

भारत में कीमत

मॉडलस्टोरेजकीमत (₹)
iPhone 17256GB / 512GB82,900 / 1,02,900
iPhone Air256GB / 512GB / 1TB1,19,900 / 1,39,900 / 1,59,900
iPhone 17 Pro256GB / 512GB / 1TB1,34,900 / 1,54,900 / 1,74,900
iPhone 17 Pro Max256GB / 512GB / 1TB / 2TB1,49,900

मेरी राय

मुझे लगता है कि क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स का iPhone 17 सीरीज़ ऑफर करना ग्राहकों के लिए काफ़ी सुविधाजनक है। इससे लोगों का टाइम बचेगा भी और उन्हें लॉन्च डे का एक्सपीरियंस घर बैठे मिलेगा। ध्यान रहे स्टॉक लिमिटेड होने के कारण ऑर्डर जल्दी करना ही सबसे सही रहेगा।

यह भी पढ़ें : BSNL Prepaid Plans: 15 अक्टूबर तक सस्ते रिचार्ज पर पाएं धमाकेदार ऑफर!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment