---Advertisement---

WhatsApp पर बनाएं साड़ी वाली रेट्रो-स्टाइल फोटो – जानें आसान तरीका

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp: आपने देखा होगा कि, पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर गूगल जेमिनी के नैनो बनाना AI टूल से बनी इमेजेज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। वहीं, कई लोग अपना 3D अवतार बना रहे हैं तो कोई रेट्रो स्टाइल में साड़ी वाली तस्वीरें अपलोड कर रहा था।

वहीं अगर आप अब भी नैनो बनाना से इमेज बनाने के लिए गूगल जेमिनी की ऐप या वेबसाइट पर जा रहे हैं तो अब आपको जाने को जरूरत नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि, अब वैसा ही फोटोज WhatsApp से भी ये जनरेट कर सकते हैं। चौक गए तो रुकिए ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि, Perplexity ने घोषणा किया है कि, यूजर्स अब WhatsApp पर उसके चैटबॉट से नैनो बनाना इमेज आसानी से बना सकते हैं।

WhatsApp पर कैसे बनेगी इमेज?

Perplexity ने बताया है कि वह व्हाट्सऐप पर अपने बॉट में गूगल जेमिनी 2.5 फ्लैश इंजन को इंटीग्रेट कर रही है। जिसका मतलब यह है कि, अब यूजर्स सीधा व्हाट्सऐप से अपनी मनपसंद फोटोज को आसानी से क्रिएट कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप पर Perplexity के बॉट से चैट करनी है और जिसके बाद इमेज बनकर तैयार हो जाएगी।

यह है तरीका

इसका तरीका काफी सिंपल है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में +1 (833) 436-3285 नंबर को सेव करना है। जिसके बाद इस नंबर पर व्हाट्सऐप मैसेज करें। यह आपको Perplexity और नैनो बनाना इंजन की डायरेक्ट एक्सेस दे देगा।

WhatsApp

जिसके बाद आप अपनी पसंद की इमेज के लिए प्रॉम्प्ट भेजें। यानी आप उस इमेज को कैसे एडिट या रिडिजाइन करना चाहते हैं। इसके बाद कुछ ही पलों में आपके लिए इमेज बनकर व्हाट्सऐप पर आ जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि, आपका प्रॉम्प्ट जितना डिटेल्ड होगा, फोटो उतनी ही अच्छी बनकर आएगी।

क्या इसके लिए कोई पैसा देना पड़ेगा?

कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह फीचर पेड है या अनपेड इसके पीछे का कारण यह भी है कि, गूगल भी लिमिटेड संख्या में फ्री इमेज बनाने की सहूलियत देता है। देखा जाए तो, ज्यादा इमेज जनरेट करने के लिए इसका पेड वर्जन लेना पड़ता है। इसी लिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि,ऐसा Perplexity के साथ भी हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Instagram अकाउंट को हैकिंग से बचाने वाली 5 जरूरी सेटिंग्स – अभी ऑन करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment