---Advertisement---

अब Jio के Rs 77 पैक में मिल रहा है OTT एक्सेस, बस 5 दिन में 3GB डेटा के साथ

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Jio Happy New Year Plan

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Reliance Jio ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए Rs 77 का नया वाउचर लॉन्च किया है, जो साधारण शॉर्ट-टर्म डेटा पैक से बिल्कुल अलग है। इस प्लान को मनोरंजन और OTT एक्सेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आप अपने फोन पर प्रीमियम TV शोज़ और मूवीज़ देखना चाहते हैं, तो यह छोटा पैक आपके लिए बिल्कुल सही है। तो चलिए पैक से संबंधित पूरी जानकारी बताते हैं….

Rs 77 प्लान में मिलेगा?

Jio के Rs 77 प्लान में कुल 3GB डेटा मिलता है, जिसे आप 5 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि डेटा लिमिट कम है, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा SonyLIV का 30 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन है, जिसे आप अपने Android या iOS डिवाइस पर JioTV ऐप के जरिए आसानी से देख सकते हैं।

Jio

यह पैक उन लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक है जो अलग से सब्सक्रिप्शन लिए बिना कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं। Rs 77 में ही आपको छोटा डेटा पैक और पूरा 30 दिन का मनोरंजन दोनों मिल जाता है।

Jio के अन्य शॉर्ट-टर्म डेटा ऑफ़र्स

अगर आपका फ़ोकस डेटा पर ज्यादा है और OTT आपको जरूरी नहीं, तो Jio के पास ये विकल्प भी हैं:

Rs 39 पैक: आपको 3GB डेटा हर दिन मिलता है और ये पैक 3 दिनों तक वैध रहता है।

Rs 49 पैक: एक दिन के लिए 25GB डेटा मिलता है।

Rs 29 पैक: 2GB डेटा मिलता है। इसकी वैधता 2 दिन है।

Rs 11 पैक: सबसे सस्ता पैक है जिसमें 25GB डेटा मिलता है लेकिन सिर्फ़ 1 घंटे के लिए।

जानकारी के लिए बता दें कि ये पैक्स सिर्फ डेटा पर केंद्रित हैं और इसमें किसी तरह की सर्विस वैलिडिटी या एंटरटेनमेंट बेनिफिट शामिल नहीं है।

Jio की नई स्ट्रेटेजी

SonyLIV सब्सक्रिप्शन के साथ ₹77 वाउचर इस बात की और इशारा है कि Jio अब कुछ प्लान्स को डेटा से ज्यादा एंटरटेनमेंट-केंद्रित बनाना चाहता है। इस छोटे डेटा पैक से भी OTT का लाभ मिल रहा है। यूज़र्स के लिए प्रीमियम कंटेंट देखने का यह आसान और किफायती विकल्प है।

यह भी पढ़ें : Windows 10 यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट! अगले महीने से बंद होगा Microsoft का सपोर्ट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment