---Advertisement---

Amazon–Flipkart पर असली कीमत कैसे ट्रैक करें: 5 टेक हैक्स जो बचाएंगे हजारों रु.

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Amazon–Flipkart

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

फेस्टिवल सेल के दौरान Amazon–Flipkart पर भारी डिस्काउंट मिलने का दावा किया गया है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि, कीमत और दिखाए गए डिस्काउंट में काफी अंतर होता है। ऐसे में ग्राहक को सही जानकारी न होने के कारण वह ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी सहायता से आप Amazon–Flipkart प्रोडक्ट की असली कीमत का पता लगा पाएंगे।

Amazon–Flipkart: प्राइस हिस्ट्री टूल्स का इस्तेमाल

Amazon–Flipkart कीमत का सही पता लगाने के लिए आप सभी लोग टेक हैक्स और प्राइस ट्रैकिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको असली कीमत का पता लग जाएगा। जिसकी सहायता से आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। ऑनलाइन प्राइस हिस्ट्री टूल्स जैसे Keepa, CamelCamelCamel और Price History आपको प्रोडक्ट का असली प्राइस ग्राफ दिखाने में मदद करते हैं।

इन टूल्स से यह पता चल जाता है कि, पिछले महीनों में इसकी असली कीमत कितनी रही है और अभी जो ऑफर दिख रहा है, वह वाकई लाभदायक है या सिर्फ दिखावा। इसके अलावा आप Buyhatke टूल का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Amazon–Flipkart

ब्राउजर एक्सटेंशन और ऐप्स

आप सभी को बता दें कि कई, ऐसे ब्राउजर एक्सटेंशन और मोबाइल एप्स है जिसकी सहायता से आप ई-कॉमर्स साइट के प्राइस को आसानी से ट्रैक करके पता लगा सकते हैं। बता दें कि, इन्हें इंस्टॉल करने के बाद जब भी आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर कोई प्रोडक्ट देखते हैं तो यह एक्सटेंशन तुरंत उसका पुराना प्राइस आपको दिखा देगा। जिससे फर्जी डिस्काउंट पकड़ना काफी आसान हो जाता है

अलर्ट और नोटिफिकेशन सेट करना

अगर आप किसी प्रोडक्ट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो प्राइस अलर्ट सेट करना आपके लिए सबसे शानदार तरीका है ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी प्रोडक्ट की कीमत घटेगी आपको ईमेल या नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इस तरह ग्राहक बिना साइट को चेक किया पता लगा सकता है की असली डिस्काउंट का फायदा कब मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Amazon Fire टैबलेट्स अब चलेंगे Android पर, रिपोर्ट में खुलासा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment