Google ने अपने स्मार्ट टीवी प्लेटफ़ॉर्म Google TV के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। अब तक हम Google Assistant के जरिए टीवी से बातें करते थे, लेकिन अब उसकी जगह Gemini AI ले रहा है। यह सिर्फ एक वॉइस असिस्टेंट नहीं होगा बल्कि एक स्मार्ट AI साथी की तरह काम करेगा। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं…
Gemini क्या कर पाएगा Google TV पर?
Gemini आने के बाद यूज़र्स अपने टीवी से सीधे चैट कर सकेंगे। अगर आपको कोई मूवी या शो देखना है, तो Gemini आपके सामने कई सुझाव पेश करेगा। इसके अलावा, अगर आपने कोई सीरीज़ देखी है और उसका पिछला सीज़न भूल गए हैं, तो यह AI आपको उसका सारांश और पूरी डिटेल्स बताएगा।
इतना ही नहीं, आप ट्रिप प्लान करने में भी Gemini से मदद ले सकते हैं। और अगर आप किसी शो का नाम भूल गए हैं तो केवल उसका डिस्क्रिप्शन बताने पर भी Gemini उसे आपके लिए ढूँढ देगा।
एंटरटेनमेंट के साथ सीखने में भी करेगा मदद
Gemini के चलते आप एंटरटेनमेंट के साथ नई चीज़े भी सीख सकेंगे। अगर आप कोई इंस्ट्रूमेंट सीखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए गाइड बनाएगा। इसी तरह, अगर आप किचन में कुछ नया पकाना चाहते हैं, तो Gemini आपको स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी बताएगा और ज़रूरी YouTube वीडियो भी सजेस्ट करेगा।
Google TV पर कैसे एक्टिवेट होगा Gemini?
Gemini को एक्टिवेट करने के लिए “Hey Google” कहकर इसे ऑन कर सकते हैं या फिर अपने टीवी रिमोट का माइक्रोफोन बटन दबाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल का तरीका बिल्कुल Google Assistant जैसा ही होगा।
किन टीवी पर उपलब्ध है?
Google ने अभी Gemini को सिर्फ TCL QM9K सीरीज़ के लिए लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में इसे और भी स्मार्ट टीवी पर रोल आउट किया जाएगा। इसमें Google TV Streamer, 2025 के Hisense U7, U8 और UX रेंज, Walmart onn. 4K Pro, और TCL की QM7K, QM8K और X11K सीरीज़ शामिल होंगी। इससे साफ़ है कि धीरे-धीरे Gemini का एक्सपीरियंस ज़्यादातर नए टीवी में मिलने लगेगा। बताते चलें कि हाल ही में कंपनी ने अपने Gemini 2.5 Flash Image मॉडल पेश किया था, जिसे इंटरनली nano-banana नाम दिया गया।
मेरी राय
मुझे लगता है कि Gemini, Google TV को Netflix और Prime जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स के मुकाबले मज़बूत बनाएगा। खासकर AI चैटिंग और YouTube इंटिग्रेशन वाला फीचर इसे बेहद यूनिक बनाएगा। अगर आप स्मार्ट टीवी लेने का सोच रहे हैं तो 2025 के बाद आने वाले मॉडल्स पर ज़रूर नज़र डालें।
यह भी पढ़ें : Amazon–Flipkart पर असली कीमत कैसे ट्रैक करें: 5 टेक हैक्स जो बचाएंगे हजारों रु.