---Advertisement---

Comet AI Browser ने भारत में मारी एंट्री, Perplexity Pro यूज़र्स के लिए तोहफा!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Comet AI Browser in India

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Perplexity ने अपने Comet AI Browser को भारत में सभी Pro सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। पहले यह केवल Max यूज़र्स तक सीमित था, लेकिन अब इसे हर Pro यूज़र एक्सेस कर सकता है।

खास बात यह है कि यह ब्राउज़र सिर्फ इंटरनेट सर्फिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा। आइए इसके फीचर्स और कीमत से संबंधित जानकारी बताते हैं….

Comet AI Browser क्या है?

Comet AI Browser एक AI पावर्ड वेब ब्राउज़र है, जिसे Perplexity ने डेवलप किया है। यह इंटरनेट ब्राउज़िंग के साथ कई स्मार्ट एजेंटिक टास्क्स करने की क्षमता रखता है।

यूज़र्स टेक्स्ट या वॉइस प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके शॉपिंग, मीटिंग शेड्यूल करना या आर्टिकल्स को समराइज़ करने जैसे काम कर सकते हैं। इसका मकसद यूज़र्स को एक पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट का अनुभव देना है।

Comet से क्या-क्या कर सकते हैं?

Comet ब्राउज़र कई तरह के काम आसान बना देता है। आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट्स के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा, यह मीटिंग्स शेड्यूल करने, आर्टिकल्स को संक्षेप में पढ़ने, PDFs का एनालिसिस करने और क्विक इंफॉर्मेशन सर्च करने में मदद करता है। साथ ही यह डिजिटल टास्क तेज़ और आसान बनने के लिए स्मार्ट सुझाव और गाइडेंस भी देता है।

Comet AI Browser

किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा?

भारत में फिलहाल Comet AI Browser केवल macOS और Windows पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए अभी सिर्फ Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन खुला है। यानि मोबाइल ऐप अभी पूरी तरह लाइव नहीं है, लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है।

Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन की कीमत

Comet ब्राउज़र इस्तेमाल करने के लिए आपको Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है, जिसकी कीमत ₹17,000 प्रति वर्ष है। जबकि Airtel के प्रीपेड, पोस्टपेड, वाई-फाई और डीटीएच यूज़र्स इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, PayPal के साथ साझेदारी के तहत भी कुछ यूज़र्स को 12 महीने का फ्री एक्सेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होगा e-Aadhaar ऐप, जानें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment