---Advertisement---

Google Photos का नया Conversational Editing टूल अब आपके फोन में, Android यूज़र्स ध्यान दें!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Conversational Editing Feature for Android Phones इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google ने अपने Pixel 10 सीरीज़ के साथ एक ज़बरदस्त AI पॉवर्ड Conversational Editing Tool नाम का फीचर लॉन्च किया था। जिसमें यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट या वॉइस कमांड देकर फ़ोटो एडिट कर सकते हैं।

पहले ये फीचर सिर्फ Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold तक ही सिर्फ US यूज़र्स के लिए सीमित था। लेकिन अब खुशखबरी ये है कि Google इसे ज़्यादा Android यूज़र्स तक रोलआउट कर रहा है। तो चलिए फीचर और रोलआउट से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं….

क्या है Conversational Editing फीचर?

Google Photos का नया Conversational Editing फीचर यूज़र्स को फ़ोटो एडिट करने का एक आसान और स्मार्ट तरीका देता है। अब एडिटर में एक नया “Help me edit” बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप बस वॉइस या टेक्स्ट के ज़रिए अपने फ़ोटो में बदलाव के लिए निर्देश दे सकते हैं।

इसके बाद Google Gemini AI खुद ही दिए गए इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार एडिटिंग करता है। आप बैकग्राउंड बदल सकते हैं, नए ऑब्जेक्ट्स ऐड कर सकते हैं और साथ ही फ़ोटो को अपने तरीके से बेहतर बना सकते हैं। विशेष बात यह है कि यह फीचर सब कुछ ही सेकंडों में कर देता है।

कैसे इस्तेमाल करें यह फीचर?

Conversational Editing फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका आसान है। सबसे पहले अपने Google Account की भाषा को English (US) सेट करें। उसके बाद Photos Editor में ‘Help me edit’ बटन दिखाई देगा। जब आप एडिटिंग शुरू करेंगे, तो आपको सजेस्टेड ऑप्शन्स भी मिलेंगे जैसे ‘Make it better’ जिससे फ़ोटो को बेहतर बनाया जा सकता है।

इसके अलावा, आप चाहें तो एडिट के बाद फॉलो-अप इंस्ट्रक्शन देकर और भी बदलाव करवा सकते हैं, ताकि फ़ाइनल आउटपुट आपकी ज़रूरत के अनुसार हो।

Conversational Editing

बताते चलें कि यह Conversational Editing फीचर केवल Pixel 10 सीरीज़ के यूज़र्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे US में Eligible Android Users के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है।

अब ज़्यादातर Android यूज़र्स भी इस AI एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूज़र्स को मैनुअल एडिटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पूरा एडिटिंग वर्क AI ऑटोमैटिकली संभाल लेगा।

मेरी राय

मेरे हिसाब से Conversationl Editing फीचर स्मार्टफोन फोटोग्राफी और एडिटिंग की दुनिया में उन लोगो के लिए खास मददगार साबित होगा जो एडिटिंग में एक्सपर्ट नहीं हैं लेकिन प्रोफेशनल आउटपुट चाहते हैं। गौरतलब है कि अभी यह फीचर सिर्फ US Android यूज़र्स तक सीमित है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही Google इसे ग्लोबली रोलआउट करेगा।

यह भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होगा e-Aadhaar ऐप, जानें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment