---Advertisement---

Xiaomi 15T Series Launch: दमदार बैटरी और Leica कैमरे के साथ जानें कीमत व फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Xiaomi 15T

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi ने आखिरकार Xiaomi 15T सीरीज को लॉन्च कर ही दिया है। वहीं इस स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro को भी पेश किया गया हैं। इनमें MediaTek Dimensity चिपसेट्स और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इन स्मार्टफोन्स में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी।

Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro के प्राइस

जर्मनी के म्यूनिख में शाओमी के इंटरनेशनल लॉन्च इवेंट में इन स्मार्टफोन्स को पेश किया है। बात करें कीमत की तो Xiaomi 15T के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत GBP 549 (लगभग 65,000 रुपये) है। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन को 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया गया है।

खास बात यह है कि, Xiaomi 15T स्मार्टफोन कई कलर में के साथ लॉन्च हुआ है। जो कि, Rose Gold, Grey और Black कलर्स है। 15T Pro के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस GBP 649 (लगभग 77,000 रुपये), 12 GB + 512 GB का GBP 699 (लगभग 83,000 रुपये) और 12 GB + 1 TB वेरिएंट का GBP 799 (लगभग 99,000 रुपये) का है।

Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro के स्पेसिफिकेशंस

बात करें Xiaomi 15T Pro स्मार्टफोन की तो इसमें आपको 6.83 इंच का 1.5K (1,280 × 2,772 पिक्सल्स) AMOLED LIPO स्क्रीन मिल जाएगा। वहीं जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है जबकि पिक्सल डेंसिटी 447 ppi है। 480 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। खास बात यह है कि, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है।

Xiaomi 15T

यह स्मार्टफोन Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400+ दिया गया है। इस स्मार्टफोन की Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Light Fusion 900 कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है।

फीचरXiaomi 15T ProXiaomi 15T
डिस्प्ले6.83 इंच 1.5K AMOLED LIPO, 144Hz रिफ्रेश रेट, 447ppi, 3,200 निट्स ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 7i6.83 इंच 1.5K AMOLED LIPO, 144Hz रिफ्रेश रेट, 447ppi, 3,200 निट्स ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 7i
सॉफ्टवेयरXiaomi HyperOS 2Xiaomi HyperOS 2
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400+MediaTek Dimensity 8400
रियर कैमराट्रिपल कैमरा:
• 50MP Light Fusion 900 (OIS)
• 50MP टेलीफोटो
• 12MP अल्ट्रा-वाइड
ट्रिपल कैमरा:
• 50MP Light Fusion 800
• 50MP टेलीफोटो
• 12MP अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट कैमरा32MP32MP
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, BeiDou, USB Type-C5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, BeiDou, USB Type-C
बैटरी5,500mAh, 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग5,500mAh, 67W वायर्ड चार्जिंग
साइज और वजन162.7 × 77.9 × 7.96mm, 210g162.7 × 77.9 × 7.96mm, 210g

Xiaomi 15T Pro के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए सभी ऑप्शन मिल जाएंगे। जो कि, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, BeiDou और USB Type-C पोर्ट के विकल्प इत्यादि। इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 90 W चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Xiaomi 15T Pro का साइज 162.7 × 77.9 × 7.96 mm और भार लगभग 210 ग्राम का है।

जानकारी के लिए बता दें कि, Xiaomi 15T स्मार्टफोन में जो सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा का उपयोग किया गया है वो 15T Pro के समान है। वहीं इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

Xiaomi 15T की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Light Fusion 800 कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 67 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Oppo Find X9 Pro: कैमरा डीटेल्स और दमदार फीचर्स लीक!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment