---Advertisement---

Xiaomi Pad 8 Series लॉन्च: 9,200mAh बैटरी और 11.2 इंच डिस्प्ले के साथ दमदार टैबलेट

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Xiaomi Pad 8 Series लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi ने चीन में अपनी नई Xiaomi Pad 8 और Xiaomi Pad 8 Pro सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट्स पिछले साल के Pad 7 लाइनअप का अपग्रेड हैं। कंपनी ने इसे पहले से ज़्यादा पावरफुल हार्डवेयर, डिस्प्ले और बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। दोनों ही टैबलेट्स में 11.2 इंच का 3.2K LCD डिस्प्ले और Android 16 पर आधारित HyperOS 3 दिया गया है।

Pad 8 स्टैंडर्ड मॉडल Snapdragon 8s Gen 4 SoC पर चलता है जबकि Pad 8 Pro में दमदार Snapdragon 8 Elite चिपसेट मौजूद है। दोनों ही टैबलेट्स में 9,200mAh बैटरी है। इनकी चार्जिंग स्पीड अलग-अलग है। तो चलिए टैबलेट से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं…

Xiaomi Pad 8 सीरीज़ की कीमत

Xiaomi Pad 8 Pro की शुरुआती कीमत CNY 2,999 (लगभग ₹34,500) से शुरू होती है। इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत CNY 4,099 (तकरीबन ₹51,600) तक जाती है।

वहीं सामान्य Xiaomi Pad 8 की बात करें तो इसकी शुरुआत CNY 2,199 (लगभग ₹27,500) से होती है। इसके अलावा, दोनों मॉडल्स में Soft Light Edition भी उपलब्ध है, जो अलग रंग और कुछ खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Xiaomi Pad 8 सीरीज़ फीचर्स

Xiaomi ने अपनी Pad 8 सीरीज़ में स्मूद और कस्टमाइज़्ड एक्सपीरियंस के लिए HyperOS 3 इंटरफ़ेस दिया है। स्टैंडर्ड Pad 8 में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलता है, जबकि Pad 8 Pro पावरफुल Snapdragon 8 Elite पर चलता है। दोनों टैबलेट्स में 11.2 इंच का बड़ा 3.2K डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Xiaomi Pad 8 Launch

कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad 8 Pro में 50MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा है, वहीं Pad 8 में 13MP + 8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। बैटरी के मामले में दोनों डिवाइसों में 9,200mAh की बैटरी दी गई है। Pad 8 Pro 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल में 45W चार्जिंग दी गई है।

कनेक्टिविटी और बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Pro मॉडल में Wi-Fi 7, 5G सपोर्ट और Dolby Atmos स्पीकर्स शामिल किए गए हैं।

Xiaomi Pad 8

Xiaomi Pad 8 Pro: स्पेसिफिकेशन्स

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले11.2-इंच 3.2K LCD, 144Hz, 800 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite + Adreno GPU
रैम/स्टोरेज16GB तक RAM, 512GB तक स्टोरेज
रियर कैमरा50MP
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी9,200mAh, 67W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB-C
ऑडियोक्वाड स्पीकर्स, Dolby Atmos
सुरक्षासाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
वजन485 ग्राम

Xiaomi Pad 8: स्पेसिफिकेशन्स

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले11.2-इंच 3.2K LCD, 144Hz
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 4
रैम/स्टोरेज12GB तक RAM, 256GB तक स्टोरेज
रियर कैमरा13MP
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी9,200mAh, 45W चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB-C
ऑडियोक्वाड स्पीकर्स, Dolby Atmos

मेरी राय

मेरे अनुसार कंपनी ने Xiaomi Pad 8 Pro को एक ऑल-राउंडर टैबलेट के तौर पर पेश किया है, जो गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग और प्रोफेशनल यूज़ के लिए बिल्कुल सही है। Pro वर्ज़न हाई-परफॉर्मेंस यूज़र्स के लिए और स्टैंडर्ड वर्ज़न अंडर बजट वालों के लिए है।

यह भी पढ़ें : Comet AI Browser ने भारत में मारी एंट्री, Perplexity Pro यूज़र्स के लिए तोहफा!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment