---Advertisement---

Meta ने लॉन्च किया Vibes Feed: AI जनरेटेड शॉर्ट वीडियो के लिए नया प्लेटफ़ॉर्म!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Meta Vibes Feed लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Meta ने अपने Meta AI ऐप में एक नया Vibes Feed नाम का फीचर पेश किया है। यह फीचर खासतौर पर AI जनरेटेड शॉर्ट वीडियो के लिए बनाया गया है। यूज़र्स यहाँ पर आसानी से वीडियो बनाने से लेकर, उन्हें रिमिक्स कर सकते हैं और सीधे Vibes Feed पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, वीडियो को Instagram और Facebook पर भी साझा किया जा सकता है।

Vibes यूज़र्स को अपने क्रिएशन्स को पर्सनलाइज़ करने की सुविधा देता है। आप वीडियो में नई विजुअल्स जोड़ सकते हैं, मनपसंद म्यूजिक डाल सकते हैं और स्टाइल को अपने अनुसार बदलकर वीडियो को अलग बना सकते हैं।

Vibes Feed क्यों लाया गया?

Meta का कहना है कि Vibes का उद्देश्य क्रिएटिव इंस्पिरेशन ढूँढना है। Meta AI के मीडिया टूल्स के साथ एक्सपेरिमेंट के लिए ये लाया गया है।

Vibes Feed

गौरतलब है कि इस फीड में यूज़र्स अलग-अलग क्रिएटर्स और कम्युनिटी के AI से बनाए गए वीडियो देख पाएंगे। धीरे-धीरे यूज़र की एक्टिविटी के आधार पर फीड व्यक्तिगत रूप से कस्टमाइज़ होगी।

Vibes Feed में क्या कर सकते हैं?

Vibes में यूज़र्स के पास अपने वीडियो क्रिएशन का पूरा कंट्रोल है। आप या तो खुद से नया वीडियो बना सकते हैं या फीड में उपलब्ध किसी वीडियो को रिमिक्स कर सकते हैं। इसके साथ ही, वीडियो में नई इमेज और विजुअल्स जोड़े जा सकते हैं। और संगीत की लेयरिंग और स्टाइल को अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है।

इसके बाद फाइनल AI से बनाए गए वीडियो को सीधे Vibes Feed, डायरेक्ट मैसेज या Instagram और Facebook की Stories और Reels पर शेयर किया जा सकता है। अगर आप Instagram पर किसी Meta AI वीडियो को देखते हैं, तो आप उसे Meta AI ऐप में रिमिक्स करके अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।

Meta Vibes Feed AI जनरेटेड वीडियो क्रिएशन के लिए एक नया प्लेटफ़ॉर्म है। आने वाले समय में यह फीचर ज़्यादा पावरफुल टूल्स के साथ अपडेटेड वर्ज़न में देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: OpenAI का ₹399 ChatGPT प्लान: भारत में सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment