---Advertisement---

ChatGPT Pulse से पाएं AI की मदद, लेकिन प्राइवेसी को ध्यान में रखें

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
ChatGPT Pulse Feature लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI ने अपने ChatGPT में नया फीचर Pulse पेश किया है। यह फीचर इसे प्रतिक्रिया देने वाले चैटबॉट से असिस्टेंट में बदल देता है। ChatGPT Pulse यूज़र्स को इससे जानकारी जैसे मीटिंग, इवेंट या दिनभर की गतिविधियों के बारे में व्यक्तिगत अपडेट मिलता है। फिलहाल यह फीचर केवल Pro सब्सक्रिप्शन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

Pulse की बड़ी खासियत यह है कि यह यूज़र से पहले बिना पूछे स्वतंत्र रूप से शोध करता है। यह आपके चैट हिस्ट्री, फीडबैक और कनेक्टेड ऐप्स से डेटा लेकर अगले दिन सुबह एक विज़ुअल अपडेट देता है।

ChatGPT Pulse की क्या हैं विशेषताएँ?

ChatGPT Pulse फीचर यूज़र्स को सही और उपयोगी AI अनुभव देता है। यह हर रात स्वतंत्र रूप से शोध करके अगले दिन सुबह एक व्यक्तिगत अपडेट दिखाता है। इन अपडेट्स में दिनभर की मीटिंग्स, कार्यक्रम, और व्यक्तिगत सुझाव शामिल होते हैं। यूज़र के अपने Gmail और Google Calendar जोड़ने पर Pulse उपयोगी विकल्प दे सकता है, जैसे मीटिंग एजेन्डा तैयार करना या फिर बर्थडे गिफ्ट ख़रीदने से संबंधित सुझाव।

इसके अलावा, यूज़र्स इन अपडेट्स को अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। बताते चलें, Curate विकल्प की मदद से यूज़र ChatGPT से किसी विशेष विषय पर भविष्य के अपडेट्स के लिए शोध करने का अनुरोध भी कर सकते हैं।

गोपनीयता का सवाल

गौरतलब है कि ChatGPT Pulse फीचर के साथ यूज़र्स को अपनी निजी जानकारी साझा करने की सुविधा मिलती है। यह चैटबॉट तभी बेहतर तरीके से काम कर पाता है जब इसे जानकारी दी जाए। कभी-कभी यह जानकारी संवेदनशील भी हो सकती है जैसे स्वास्थ्य रिपोर्ट, वित्तीय जानकारी या व्यक्तिगत लक्ष्य से जुड़ी हुई कोई जानकारी।

ChatGPT Pulse

OpenAI का कहना है कि अपडेट्स केवल यूज़र तक ही सीमित रहते हैं, लेकिन इस तकनीक को लगातार यूज़र डेटा की आवश्यकता पड़ती है, जो कंपनी के सर्वर पर स्टोर और प्रोसेस होता रहता है। इसके कारण डेटा सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल उठ सकते हैं।

मेरी राय

ChatGPT Pulse फीचर रोज़ाना बहुत सारे अपडेट्स और सुझाव देने में मदद करता है, जिससे काम भी आसान हो जाता है और समय भी बचता है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी चुनौती गोपनीयता और व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा है। यह फीचर लगातार यूज़र डेटा तक पहुँच रखता है, इसलिए यूज़र को यह ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि किस प्रकार की जानकारी आप इसके साथ साझा कर रहे हैं। Pulse यूज़र्स को एक स्मार्ट अनुभव अवश्य प्रदान कर रहा है लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी के साथ डेटा साझा करना भी बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर आने वाला है ‘Mute @everyone’ फीचर – जानें कैसे काम करेगा!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment