---Advertisement---

Facebook और Instagram पर आ रहे हैं ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन्स, जानें कीमत और डिटेल्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Ad-Free Subscriptions on Instagram and Facebook इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Meta ने अब यह ऐलान कर दिया है कि Facebook और Instagram पर ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन ऑप्शन जल्द ही UK में शुरू होने वाला है। अब यूज़र्स चाहें तो इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल पैसे देकर बिना किसी ऐड्स के कर पाएंगे। यह कदम UK की नई रेग्युलेटरी गाइडलाइंस और Information Commissioner’s Office (ICO) के साथ बातचीत के बाद उठाया गया है।

क्या है सब्सक्रिप्शन प्राइसिंग?

सब्सक्रिप्शन प्राइसिंग में यूज़र्स को Facebook और Instagram को बिना किसी ऐड के चलाने के लिए हर महीने एक तय राशि चुकानी होगी। अगर आप वेब से सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इसकी कीमत £2.99 यानी लगभग ₹300 प्रति माह होगी। वहीं iOS और Android ऐप्स पर यही प्लान £3.99 (लगभग ₹400 प्रति माह) पड़ेगा।

यह अंतर ऐप स्टोर की अतिरिक्त फीस की वजह से है। इसके अलावा, अगर आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट हैं और सभी को ऐड-फ्री बनाना चाहते हैं, तो पहले अकाउंट के बाद हर अतिरिक्त अकाउंट वेब पर लगभग ₹200 और iOS/Android पर ₹300 का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

Facebook

ध्यान देने वाली बात यह है कि Facebook और Instagram का यह सब्सक्रिप्शन सिर्फ 18 साल से ऊपर के यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। सब्सक्रिप्शन लेने पर आपके Meta Account Center से जुड़े सभी अकाउंट्स ऐड-फ्री हो जाएंगे अगर आपने सभी के लिए प्लान खरीदा हो। अगर आप सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो आपको पहले जैसी ही पर्सनलाइज़्ड ऐड्स वाला एक्सपीरियंस मिलता रहेगा।

क्यों उठाया गया यह कदम?

Meta का कहना है कि यह कदम UK के रेग्युलेटरी प्रेशर और डेटा प्राइवेसी से जुड़े सवालों के चलते उठाया गया है। ICO (Information Commissioner’s Office) के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया ताकि यूज़र्स को विकल्प दिया जा सके कि वे चाहें तो बिना ऐड्स वाला अनुभव चुन सकते हैं।

मेरी राय

मेरे हिसाब से भारत जैसे देशों में जहां यूज़र्स फ्री सर्विस को ही ज़्यादा पसंद करते हैं, वहाँ शायद यह सब्सक्रिप्शन उतना पॉपुलर न हो पाए। UK में शुरुआत के बाद अगर यह मॉडल सफल रहा, तो आने वाले समय में इसे और देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : BSNL 4G लॉन्च: पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, देश भर में 98,000 साइट्स से शुरू

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment