---Advertisement---

Realme 15x 5G: बैटरी, कैमरा और ड्यूरेबिलिटी में सबको पीछे छोड़ेगा ये फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Realme बहुत जल्द अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जो कि, Realme 15x 5G स्मार्टफोन है। बता दें कि, यह आगामी फोन पिछले साल लॉन्च रियलमी 14x का अपग्रेड वर्जन है। जानकारी के लिए बता दें कि, फोन के लॉन्च से पहले ही डिवाइस और कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी कन्फर्म हो गई है। Realme 15x 5G स्मार्टफोन को 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में…

Realme 15x 5G के खास फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी पहले से ही Realme 15x 5G स्मार्टफोन के बारे में कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया था। वहीं, इस फोन को लेकर कंपनी का यह कहना है कि, इस डिवाइस में आपको 60W का फास्ट चार्जिंग और 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी।

साथ ही फोन में सोनी सेंसर वाला 50MP का रियर कैमरा, 50MP का फ्रंट कैमरा और धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, Realme 15x 5G स्मार्टफोन में 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 144Hz LCD डिस्प्ले सपोर्ट मिल जाएगा।

मीडियाटेक प्रोसेसर

Realme 15x 5G

Realme 15x 5G स्मार्टफोन में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन) भी मिलने वाली है। जिसका मतलब यह है कि, अगर यह फोन 2 मीटर ऊपर से गिरता है तो वह सुरक्षित रहेगा। बता दें कि, इस फोन में ऑक्टा-कोर 6nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

जो पिछले मॉडल की तरह ही मीडियाटेक 6300 प्रोसेसर हो सकता है। जबकि, डिवाइस में 8GB तक रैम, 10GB वर्चुअल रैम और 256GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकता है।

कीमत का भी हुआ खुलासा

रियलमी एक्सपीरियंस स्टोर कोच्चि ने डिवाइस की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। जैसे कि, अगर आप Realme 15x 5G स्मार्टफोन के 6GB प्लस 128GB स्टोरेज मॉडल को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ₹15,999 रुपए खर्च करना पड़ेगा।

वहीं, 8GB प्लस 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹16,999 पड़ेगी। जबकि, 8GB प्लस 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹18,999 होने वाली है।

वेरिएंट (RAM + Storage)कीमत (₹)ऑफर के साथ कीमत (10% इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट)
6GB + 128GB₹15,999₹14,399
8GB + 128GB₹16,999₹15,299
8GB + 256GB₹18,999₹17,099

वहीं, इन कीमतों में 10% इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा। मैंने आपको ऊपर बताया है कि, Realme 15x 5G स्मार्टफोन को 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे आप Realme India के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर आसानी से खरीद सकते हैं।

लेखक की राय:

Realme 15x 5G स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में एक दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किया जा रहा है। कीमत के हिसाब से यह फोन शानदार हैं। वहीं, इसे मिड-रेंज यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

जिससे यह फोन कड़ी प्रतिस्पर्धा में मजबूत दावेदार बन सकता है। हालांकि, डिस्प्ले और प्रोसेसर का परफॉर्मेंस ही तय करेगा कि यह स्मार्टफोन लंबे समय तक लोगों की पसंद बन पाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment