---Advertisement---

Arattai ऐप के निर्माता श्रीधर वेम्बु कौन हैं? जानिए इस देसी मैसेजिंग ऐप के मास्टरमाइंड की पूरी कहानी।

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Sridhar Vembu Biography in hindi इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Zoho का Arattai ऐप इस समय हर ओर जबरदस्त चर्चाओं में है, क्योंकि पिछले तीन दिनों में इसके साइन-अप्स 100 गुना तक बढ़ गए हैं। इस सफलता के पीछे जिसका हाथ है उनका नाम श्रीधर वेम्बु है। वेम्बु Zoho के फाउंडर और चीफ साइंटिस्ट हैं। उन्होंने सिलिकॉन वैली की चमक-धमक छोड़कर तमिलनाडु के गांव से एक टेक क्रांति खड़ी कर दी। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी….

Sridhar Vembu Biography in hindi:

कौन हैं श्रीधर वेम्बु?

साल 1968 में तमिलनाडु के तंजावुर ज़िले में जन्मे श्रीधर वेम्बु आज भारतीय टेक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। साधारण मिडिल-क्लास परिवार से आने वाले वेम्बु ने हमेशा से पढ़ाई और रिसर्च को अपनी ताक़त बनाया।

उन्होंने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया और इसके बाद Princeton University से PhD पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका करियर Qualcomm से शुरू हुआ, जहां वे ‘सिस्टम डिज़ाइन इंजीनियर’ रहे और वायरलेस टेक्नोलॉजी पर काम किया।

लेकिन यहां से उनके सफ़र ने एक अनोखा मोड़ लिया। अमेरिका की आरामदायक ज़िंदगी और बड़े करियर अवसर छोड़कर उन्होंने भारत लौटने का फ़ैसला किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वे बेंगलुरु, दिल्ली या हैदराबाद जैसे बड़े टेक हब्स में नहीं बल्कि तमिलनाडु के छोटे से गांव टेंकासी से अपनी अगली पारी शुरू की। उनका मानना है कि गांव से भी वर्ल्ड-क्लास टेक्नोलॉजी बनाई जा सकती है। यही सोच आगे चलकर उनकी फिलॉसफी बनी।

कब रखी गई Zoho की नींव?

1996 में श्रीधर वेम्बु ने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर AdventNet नाम से कंपनी की शुरुआत की। यह वह दौर था जब भारत से प्रोडक्ट-बेस्ड सॉफ़्टवेयर कंपनियां बहुत कम निकल रही थीं। धीरे-धीरे AdventNet ने अपनी पहचान बदली और आज यह Zoho Corporation के नाम से दुनिया भर में जानी जाती है।

Sridhar Vembu net worth:

आज के समय में Zoho के पास 50 से ज़्यादा क्लाउड-बेस्ड प्रोडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल 180 से भी अधिक देशों में किया जा रहा है। 100 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स के साथ यह कंपनी भारत की सबसे सफल सॉफ़्टवेयर प्रोडक्ट कंपनियों में शुमार हो चुकी है।

लेकिन Zoho की सबसे खास बात यह है कि उसने कभी किसी वेंचर कैपिटल या बाहरी निवेश पर भरोसा नहीं किया। कंपनी सिर्फ़ अपने मुनाफ़े से ही खड़ी हुई है। उनकी कुल संपत्ति करीब 50,000 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है। लेकिन इसके बावजूद वे सादगी में विश्वास रखते हैं और अब भी अपने गाँव और रेलवे जैसी चीज़ों के लिए सपने देखते हैं। 

2004 में उन्होंने Zoho Schools of Learning की शुरुआत की। इस पहल ने खेल पलट दिया क्योंकि यहां IITs और IIMs की जगह साधारण बैकग्राउंड से आने वाले युवाओं को ट्रेनिंग दी गई और उन्हें सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट में एक्सपर्ट बनाया गया। आज इन युवाओं में से कई Zoho की रीढ़ बन चुके हैं।

Arattai

Arattai – स्वदेशी मैसेजिंग ऐप जो देगा WhatsApp को चुनौती

भारत को WhatsApp का विकल्प देने के लिए Zoho ने 2021 में Arattai नाम का ऐप लॉन्च किया। ‘अरट्टई’ (Arattai) तमिल शब्द है, जिसका मतलब होता है अनौपचारिक बातचीत। शुरुआत में इसे एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया गया था, लेकिन हाल ही में यह ऐप अचानक सुर्खियों में आ गया।

अरट्टई में लगभग वही सारे फीचर्स हैं जो हम बड़े मैसेजिंग ऐप्स में देखते हैं जैसे ग्रुप चैट, वॉइस और वीडियो कॉल, स्टोरीज़ और ब्रॉडकास्ट चैनल्स आदि। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी प्राइवेसी है। यहां यूज़र डेटा को किसी तरह का मॉनेटाइजेशन या ऐड के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

पिछले कुछ दिनों में Arattai का ट्रैफिक अचानक आसमान छूने लगा। पहले जहां हर दिन सिर्फ़ 3,000 लोग साइन-अप कर रहे थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 3.5 लाख प्रतिदिन हो गई है।

खुद श्रीधर वेम्बु ने X (Twitter) पर लिखकर बताया कि 3 दिन में 100 गुना ट्रैफिक बढ़ा और वे अब इमरजेंसी में सर्वर और इन्फ्रास्ट्रक्चर जोड़ रहे हैं। इस बीच भारत सरकार के कई मंत्री भी इस ऐप का समर्थन कर चुके हैं और इसे Made-in-India WhatsApp rival बताया जा रहा है।

मेरी राय

मेरे हिसाब से Arattai एक संदेश ऐप होने के साथ-साथ भारत की उस सोच की मिसाल भी है जहाँ लोग तकनीक में भी आत्मनिर्भरता की तलाश कर रहे हैं। आज हम सब जानते हैं कि बड़े-बड़े वैश्विक मंच, जैसे WhatsApp या Meta की दूसरी सेवाएँ, हमारे व्यक्तिगत डेटा से अरबों का कारोबार कर रहे हैं। वहीं Arattai हमारी निजी बातों की सुरक्षा को लेकर भरोसा देता है। मेरी नज़र में Arattai की सबसे बड़ी ताक़त यही है की हम सिर्फ़ उपभोक्ता नहीं हैं, बल्कि निर्माता भी बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत में Snapchat क्रिएटर्स का धमाकेदार उछाल, स्पॉटलाइट पोस्ट में 4x ग्रोथ

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment