---Advertisement---

YouTube Premium Lite भारत में लॉन्च, जानें फायदे और कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
YouTube Premium Lite

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

YouTube जिसका उपयोग आज के समय में हर कोई करता है। चाहे उम्र कितनी भी हो। इस के साथ Youtube ने भारत में अपना YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू कर दिया है। इस प्लान की खास बात यह है कि, इसके जरिए यूजर्स को कम प्राइस में एड-फ्री वीडियो प्लेबैक मिल जाएगा। वहीं, नया सब्सक्रिप्शन प्लान गेमिंग, फैशन, ब्यूटी और अन्य कैटेगरी के अधिकतर वीडियो पर ऐड-फ्री प्लेबैक भी देगा।

वहीं, दूसरी तरफ फ्लैगशिप YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,490 रुपये प्रति वर्ष है। लेकिन खास बात हैं है कि, इसमें स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल ऑफर भी शामिल हैं। लेकिन, कंपनी नए यूट्यूब प्रीमियम लाइट प्लान के साथ यूट्यूब म्यूजिक सब्सक्रिप्शन नहीं देगी। तो चलिए जानते हैं YouTube Premium Lite के फायदों के बारे में विस्तार से …

YouTube Premium Lite Price

Google ने एक ब्लॉग पोस्ट करके यह बताया कि, YouTube Premium Lite अब भारत में महंगे यूट्यूब प्रीमियम प्लान के किफायती ऑप्शन के तौर पर मौजूद है। भारत में नए YouTube प्रीमियम लाइट की कीमत मात्र 89 रुपये है। जिसे हर महीने के रूप में निर्धारित किया गया है।

देखा जाए तो, वर्तमान में वार्षिक यूट्यूब प्रीमियम प्लान का प्राइस लगभग 1,490 रुपये है। वहीं इंडिविजुअल प्लान की कीमत की बात करें तो वह 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। लेकिन, 5 मेंबर्स जोड़ने के ऑप्शन होने के बाद फैमिली प्लान और 2 मेंबर वाले प्लान की कीमत 299 रुपये और 219 रुपये प्रति माह है।

YouTube Premium Lite Features

कंपनी के मुताबिक, YouTube प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन गेमिंग, फैशन, ब्यूटी, न्यूज और अन्य कैटेगरी की अधिकतर कंटेंट पर ऐड-फ्री वीडियो प्लेबैक देता है। इसमें ज्यादा ऐड नहीं आता है। हालांकि, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि अधिकतर वीडियो ऐड-फ्री से क्या मतलब है। दूसरी ओर यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ऐड-फ्री वीडियो प्लेबैक मिलता है।

YouTube Premium Lite

YouTube प्रीमियम यूजर्स को बैकग्राउंड में वीडियो चलाने और उन्हें ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करने की भी सुविधा दी जा रही है। वहीं, ज्यादा महंगे प्लान से अलग यूट्यूब प्रीमियम लाइट में यूट्यूब म्यूजिक शामिल नहीं किया जाएगा। यह सब्सक्रिप्शन प्लान फोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी समेत सभी डिवाइस पर काम करेगा। यूट्यूब अभी भी म्यूजिक कंटेंट और शॉर्ट्स पर ऐड दिखा सकता है, वहीं जब यूजर्स कंटेंट सर्च करते हैं या ब्राउज करते हैं तब भी ऐड दिखा सकता है।

लेखक की राय

अगर आप सिर्फ़ एड-फ्री वीडियो देखना चाहते हैं तो YouTube Premium Lite आपके लिए सबसे किफायती और बेहतर विकल्प है। लेकिन, बैकग्राउंड प्लेबैक, ऑफलाइन डाउनलोड और YouTube Music का अगर आप मज़ा लेना चाहते हैं तो फुल प्रीमियम प्लान आपके लिए ज्यादा फायदे का सौदा होगा। स्टूडेंट्स और फैमिली यूज़र्स के लिए प्रीमियम और भी किफायती हो सकता है। कुल मिलाकर, आपकी ज़रूरत के हिसाब से प्लान चुनना ही आपके लिए ज्यादा सही रहेगा।

यह भी पढ़ें:Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment