---Advertisement---

Jio के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान: अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री OTT बेनिफिट्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Jio

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Jio 5 Most Affordable Prepaid Plans: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस Jio ने अपने ग्राहकों के लिए कई किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, यह प्लान न केवल कम कीमत वाले हैं बल्कि इनमें डेटा, कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं।

इसी के साथ अगर आप जिओ का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं या फिर अपना मौजूदा प्लान बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आज यहां हम आपको जिओ के टॉप 5 सबसे किफायती प्लान्स के बारे में बताएंगे। जिनकी कीमत 350 रुपये से भी कम है। तो चलिए जानते हैं…

Rs 198 प्लान

बता दें, यह जिओ का सबसे सस्ता और वैल्यू-फॉर-मनी वाला प्लान है। जिसका मतलब है कि, इसमें आपको 2GB डेटा प्रतिदिन मिलता है और इसकी वैधता 14 दिन है। इस प्लान में Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Hoichoi समेत 9+ OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ ही जिओ TV और जिओ AICloud जैसी जिओ सेवाएं भी शामिल हैं।

Rs 239 प्लान

Rs 239 प्लान के तहत यूजर्स को 1.5GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। लेकिन इस प्लान की वैधता केवल 22 दिन कि है। इतना ही नहीं, इस प्लान में यूज़र्स को जिओ TV और जिओ AICloud का सब्सक्रिप्शन दिया जाता HM साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (लिमिटेड टॉक टाइम) और 100 SMS प्रतिदिन भी शामिल हैं।

Rs 299 प्लान

जानकारी के अनुसार 299 रुपए वाले प्लान में 28 दिन की वैधता दी जाती है। जिसमें डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है और Jio TV व JioAICloud सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इतना ही नहीं यूजर को प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।

Rs 329 प्लान

Jio

आपको बता दें कि, इस प्लान में आपको 1.5GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, इसकी वैधता 28 दिन है। इतना ही नहीं, इस प्लान के तहत इसमें आपको Jio TV और JioAICloud के अलावा JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। वहीं, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स 299 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं, यानी 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग लिमिटेड टॉक टाइम के साथ।

Rs 349 प्लान

आप सभी को बता दें कि, यह जिओ का सबसे बेहतरीन प्लान है। जिसकी कीमत 349 रुपये है। वहीं इसमें 2GB डेटा प्रतिदिन और 28 दिन की वैधता भी दी जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन शामिल किया गया है।

यह भी बता दें कि, इस प्लान में आपको TRUE 5G का फायदा मिलेगा। जिसका मतलब यह है कि, आप अनलिमिटेड 5जी डेटा का भी उपयोग कर सकते हैं। कम्पनी की 9वीं एनिवर्सरी ऑफर के तहत इसमें कई अतिरिक्त फायदे भी दिए जाते हैं। जैसे 2% अतिरिक्त जिओ Gold, 2 महीने का जिओ Home फ्री ट्रायल, 3 महीने का जिओ Hotstar सब्सक्रिप्शन, Reliance Digital और Ajio पर ऑफर्स, Zomato Gold (3 महीने) और जिओ Saavn Pro

लेखक की राय

जिओ के ये किफायती प्रीपेड प्लान उन यूज़र्स के लिए काफी शानदार विकल्प हैं जो कम कीमत में डेटा, कॉलिंग और OTT एंटरटेनमेंट का पूरा फायदा उठाना चाहता हैं। खासकर ₹198 और ₹349 वाले प्लान सबसे वैल्यू-फॉर-मनी साबित होते हैं। कंपनी ने अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से बैलेंस बनाकर विकल्प दिए हैं। कुल मिलाकर, Jio के ये टॉप 5 प्लान कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment