---Advertisement---

भारत में आया Equal AI का पहला कॉल असिस्टेंट, अब नहीं सताएंगी स्पैम कॉल्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Equal AI

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

India first AI Call Assistant: क्या आप भी स्पैम या फिर अंजान नंबरों से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, हैदराबाद की टेक कंपनी Equal AI एक ऐसा AI-पावर्ड कॉल असिस्टेंट लॉन्च करने जा रही है, जो आपकी कॉल्स को आपके लिए संभालेगा। जी हां आप सही सुन रहे हैं।

बता दें कि, 2 अक्टूबर 2025 को Equal AI को लॉन्च किया जा रहा है। वहीं इस ऐप का Early Access Program दिल्ली-NCR के 10,000 एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए खोला जाएगा। कंपनी के फाउंडर और CEO केशव रेड्डी का इसे लेकर यह कहना है कि इसका मकसद मार्च 2026 तक हर दिन 10 लाख यूज़र्स तक पहुंचना है।

कैसे काम करता है Equal AI कॉलर असिस्टेंट?

बता दें कि, Equal AI का कॉल असिस्टेंट एक तरह का virtual कॉल स्क्रीनर है। इसका मतलब यह है कि, जब भी किसी अनजान नंबर से कॉल आता है, तो यह AI खुद उस कॉल को उठाता है, कॉलर से बात करता है और समझता है कि कॉल किस बारे में है। उसके बाद:

  • अगर कॉल जरूरी है, तो उसे यूज़र तक कनेक्ट करता है
  • अगर कॉल स्पैम है, तो उसे ब्लॉक या इग्नोर कर देता है
  • अगर कॉल इन्फॉर्मेशनल है, तो मैसेज रिकॉर्ड कर यूज़र को भेजता है।
  • यह कॉलर असिस्टेंट हिंदी, अंग्रेज़ी और Hinglish में बात आसानी से कर सकता है। इतना ही नहीं, हर कॉल की डिटेल यूज़र को देता है। यहीं यह ऐप बाकी कॉलर ID या DND ऐप्स से अलग बनाता है।

टेस्टिंग में Equal AI ने दिखाया दम

Equal AI की इंटरनल टेस्टिंग में इसके नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे:

  • 94% स्पैम कॉल्स को सटीकता से पकड़ा
  • डिलीवरी कॉल्स पर 73% समय की बचत
  • कुल अनवांटेड कॉल्स में 87% की कटौती
  • इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि ये असिस्टेंट सिर्फ अंजान नंबर पर एक्टिव होता है, आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नंबरों की कॉल्स पर ये कोई भी हस्तक्षेप नहीं करता है।

स्पैम कॉल्स का भारत में कहर

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, 60% से ज्यादा भारतीय हर दिन तीन या उससे भी ज्यादा स्पैम कॉल्स का सामना करते हैं। वहीं, 2024 की पहली छमाही में ही 7.9 लाख से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई थीं। ऐसा भी देखा गया कि, DND के एक्टिव होने के बाद भी लोगों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं के रही थी। ऐसे में Equal AI एक ज़रूरी और समय के हिसाब से बनी टेक्नोलॉजी लगती है।

भारतीय यूज़र्स के लिए बना है यह AI

 Equal AI

इसे लेकर कंपनी का यह कहना है कि, Equal AI को खासतौर पर भारत की भाषा में कठिनता और आम ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी खासियत यह है कि, ये भारतीय नामों और एक्सेंट को भी शानदार ढंग से समझाएगा और शब्दो का सही उच्चारण करेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो, यह अब तक के ज्यादातर वॉयस एआई सिस्टम्स के लिए एक बड़ी चुनौती रहा है।

फाइनल वर्ड: क्या Equal AI कॉलिंग का फ्यूचर है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Equal AI केवल एक ऐप नहीं, बल्कि एक डिजिटल फिल्टर है जो आपके समय और मेंटल पीस की सुरक्षा करेगा। देखा जाए, अगर टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को एक दम आसान न बना दे तो इसका क्या फायदा है। स्पैम कॉल्स के इस दौर में, Equal AI उम्मीद की एक झलक बनकर सामने आया है। ब अब इंतजार है 2 अक्टूबर का, जब इसे दिल्ली-NCR के शुरुआती यूज़र्स इसका प्रयोग आसानी से कर पाएंगे।

लेखक की राय

बता दें कि, Equal AI भारतीय यूज़र्स के लिए एक ज़रूरी और उपयोगी टेक्नोलॉजी हो सकती है। इतना ही नहीं यह न सिर्फ स्पैम कॉल्स को पहचानता है बल्कि आपके समय और मानसिक शांति की भी बचा के और सुरक्षित रखता है। वहीं इस ऐप को हिंदी, इंग्लिश और Hinglish सपोर्ट इसे और प्रैक्टिकल बनाता है। कुल मिलाकर यह कॉलिंग का भविष्य साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment