---Advertisement---

Oppo A6 5G लॉन्च: 7,000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo A6 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo ने बीते दिन एक शानदार स्मार्टफोन Oppo A6 5G को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 7,000 mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं। वहीं इस फोन को और भी शानदार बनाने के लिए इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

Oppo A6 5G का प्राइस, उपलब्धता

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो, अगर आप Oppo A6 5G के 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको CNY 1,599 (लगभग 20,000 रुपये) पड़ेगी।

वेरिएंट + स्टोरेजकीमत (CNY) / अनुमानित INR
8GB RAM + 256GBCNY 1,599 / लगभग ₹20,000
12GB RAM + 256GBउपलब्ध (CNY नहीं घोषित)
12GB RAM + 512GBउपलब्ध (CNY नहीं घोषित)

इसी के साथ इस फोन को फिलहाल 12 GB + 256 GB और 12 GB RAM + 512 GB के वेरिएंट्स में भी उपलब्ध कराा जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री चीन में कंपनी की वेबसाइट के जरिए की जा रही है। खास बात यह है कि, इसे ब्लू, पिंक और ग्रे कलर्स में लॉन्च किया गया है।

Oppo A6 5G के स्पेसिफिकेशंस

Oppo A6 5G स्मार्टफोन में आपको 6.57 इंच फुल HD+ (2,372 × 1,080 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और 240 Hz तक के टच सैंपलिंग रेट है। बात करें पीक ब्राइटनेस की तो वह आपको 1,400 निट्स मिल जाएगा। खास बात यह है कि, इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 का इस्तेमाल किया गया है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.57 इंच FHD+ (2372 × 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट
पीक ब्राइटनेस1,400 निट्स
प्रोसेसरऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300
स्टोरेज एक्सपेंशनमाइक्रोSD कार्ड सपोर्ट
रियर कैमराडुअल कैमरा: 50MP वाइड-एंगल + 2MP मोनोक्रोम
फ्रंट कैमरा16MP सेल्फी कैमरा

इतना ही नहीं, इस फोन के स्टोरीज को माइक्रोSD कार्ड से बढ़ा सकते हैं। देखा जाए तो इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा मिल जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo A6 5G

Oppo A6 5G स्मार्टफोन बैटरी

7,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास और एक्सेलरोमीटर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन मिल जाएंगे जो फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलता है।

जैसे कि, 4G, 5G, GPS और Beidou के विकल्प इत्यादि। इस स्मार्टफोन का साइज 158.20 x 75.02 x 8 mm और भार लगभग 185 ग्राम का है। वहीं, पिछले सप्ताह ही Oppo A6 Pro 4G को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इसमें 4,300 sq mm वेपर कूलिंग चैंबर सहित SuperCool VC सिस्टम दिया गया है।

लेखक की राय

Oppo A6 5G अपने दमदार 7,000 mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग की वजह से लंबा बैकअप चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसका AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Dimensity 6300 प्रोसेसर इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

हालांकि, सिर्फ डुअल कैमरा सेटअप इस प्राइस रेंज में थोड़ा साधारण लग सकता है। अगर इसी बजट में बेहतर कैमरा और प्रीमियम डिजाइन चाहिए तो iQOO Z9 5G या Realme Narzo 70 Pro 5G अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel ने बंद किया ₹249 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, अब ₹299 वाला सबसे सस्ता पैक!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment