Snapchat Memories Paid Storage Plans: सोशल मीडिया प्लेटफार्म Snapchat ने अपने लोकप्रिय Memories फीचर में कुछ बदलाव करने वाला है। लेकिन यह बदलाव यूजर्स को कहीं न कहीं निराश कर रहा है। जी हां, बता दें कि, अब 5GB से ज्यादा डेटा स्टोर करने पर यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे। जबकि, यह फीचर 2016 से बिल्कुल फ्री था, लेकिन अब कंपनी ने पॉलिसी बदलते हुए इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान देने का फैसला किया है।
Snapchat Memories: क्या बदला और क्यों
Snapchat का Memories फीचर यूजर्स को अस्थायी फोटो और वीडियो को लंबे समय तक सेव करने की सुविधा प्रदान करता है। जानकारी के लिए बता दें कि, यह फीचर 2016 से मुफ्त था, लेकिन अब कंपनी ने अपने पॉलिसी में कुछ बदलाव किया है। बदलते हुए 5GB तक ही फ्री स्टोरेज देने का ऐलान किया है। जिन यूजर्स का डेटा इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
नए पेड प्लान्स और कीमत
Snapchat के अनुसार, पेड सर्विस धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लागू होने वाली है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, 100GB का प्लान $1.99 (करीबन 176 रुपये) प्रति माह और 250GB का प्लान $3.99 (करीबन 354 रुपये) प्रति माह में उपलब्ध होगा।5GB से ज्यादा स्टोरेज वाले मौजूदा यूजर्स को 12 महीने का अस्थायी एक्सेस और डेटा डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
यूजर्स हुए नाराज

देखा जाए तो सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फैसले की जमकर आलोचना कर रहे हैं, उनका यह कहना है कि स्नैपचैट का यह कदम अच्छा नहीं है क्योंकि यह लालच से भरा हैं। वहीं, इसे लेकर कंपनी का कहना है कि फ्री से पेड सर्विस पर स्विच करना कभी आसान नहीं होता है।
सोशल मीडिया और भी फीचर्स के ले सकते हैं पैसे
एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि, आने वाले समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्टोरेज के लिए चार्ज लगना साधारण बात हो जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, स्नैपचैट का यह कदम कितन सफल होता है या फिर यूजर्स कोई और रास्ता चुनते हैं।
लेखक की राय
Snapchat का Memories फीचर लंबे समय से यूजर्स के लिए फ्री वैल्यू ऐडेड सर्विस रहा है। लेकिन अब इसे पेड करना कई लोगों को निराश कर रहा है। लेकिन कीमत ज्यादा नहीं है, लेकिन अचानक पॉलिसी बदलने से यूजर्स में नाराजगी स्वाभाविक है।
कंपनी का यह कदम स्टोरेज और रेवेन्यू मॉडल को लेकर भविष्य की दिशा दिखाता है।अब देखना होगा कि यूजर्स इसे अपनाते हैं या फिर विकल्प तलाशते हैं।
यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें