---Advertisement---

Motorola Edge 50 Fusion 6.7″ कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन अब 19 हजार से कम में

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Edge 50 Fusion

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Flipkart की Big Billion Days सेल खत्म हो गई है लेकिन, डील अभी भी चल रही है। जी हां क्योंकि, कुछ फोन पर धमाकेदार डिस्काउंट चल रहा है। बता दें, अगर आप Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए सही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Flipkart पर Motorola Edge 50 Fusion पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि, यह ऑफर्स अक्सर लिमिटेड टाइम के लिए हैं। ऐसे में अगर ये आपको पसंद आ जाए, तो जल्द से जल्द इस ऑफर का फायदा जरूर उठा लें।

Motorola Edge 50 Fusion पर ये है डील

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Motorola Edge 50 Fusion को जब भारत में लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत 22,999 थी। वहीं, Flipkart पर ये स्मार्टफोन फिलहाल 18,999 रुपये में मिल रहा है।

फीचर / ऑफरविवरण
लॉन्च कीमत₹22,999
फिलहाल Flipkart कीमत₹18,999
बचत₹4,000
बैंक ऑफर्सउपलब्ध (Flipkart पर अलग-अलग बैंक कार्ड पर कैशबैक)
एक्सचेंज ऑफरपुराने फोन पर ₹14,620 तक की छूट (फोन की कंडीशन पर निर्भर)

जिसका मतलब यह है कि, फिलहाल यह फोन लॉन्च कीमत से 4,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा, यहां बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ज्यादा बचत बढ़ाने के लिए आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज भी कर सकते हैं। पुराने फोन के एक्सचेंज पर 14,620 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। हालांकि, ये फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगा।

Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में आपको 6.7-इंच का FHD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144Hz है। बात करें पीक ब्राइटनेस की तो 1,600 निट्स है। फोन को बेहतरीन बनाने के लिए Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion

जो Adreno 710 GPU के साथ आता है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाएगा।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.7-इंच FHD+ pOLED कर्व्ड, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,600 nits पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 2 + Adreno 710 GPU
RAM12GB तक LPDDR4X
स्टोरेज256GB तक UFS 2.2
रियर कैमरा50MP Sony LYTIA 700C (OIS) + 13MP अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी5,000mAh, 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
OS/अन्यMotorola UI आधारित Android (संभावित)

बात करें कैमरे की तो Edge 50 Fusion के रियर पैनल में आपको 50MP का Sony LYTIA 700C मेन कैमरा मिल जाएगा। जो OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है, इसी के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है। जबकि, बात करें सेल्फी और वीडियो कॉल की तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

लेखक की राय

Motorola Edge 50 Fusion अभी Flipkart पर अपने लॉन्च कीमत से काफी कम कीमत में मिल रहा है, जो इसे और भी शानदार डील बनाता है। फोन के डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस सेगमेंट को देखते हुए यह प्राइस पॉइंट पर वैल्यू फॉर मनी है।
अगर आपके पास पुराना फोन है तो एक्सचेंज ऑफर से और भी ज्यादा बचत की जा सकती है।
कुल मिलाकर, यह स्मार्टफोन इस समय मिड-रेंज सेगमेंट में लेने लायक एक मजबूत ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment