Xiaomi 17 सीरीज के लॉन्च के बाद चीनी कंपनी एक और बड़ा धमाका करने का प्लान बना रही है। जी हां, जानकारी के लिए बता दें कि, शाओमी ने पिछले दिनों Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max को घरेलू मार्केट में उतारा है।
ये फोन दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ लॉन्च होने वाले पहले फोन हैं। बताते चले कि, इस सीरीज के बाद कंपनी (शाओमी) 17T और (शाओमी)17T Pro पेश करने वाली है। सर्टिफिकेशन साइट पर इन दोनों फोन को स्पॉट किया गया है।
IMEI डेटाबेस में हुए लिस्ट
Xiaomi 17 सीरीज की तरह ही इस सीरीज के दोनों फोन भी दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसी के साथ IMEI डेटाबेस में शाओमी के ये दोनों अपकमिंग शानदारी फोन देखे गए हैं। आपको बता दें कि, डेटाबेस में ये दोनों फोन (शाओमी)17T और (शाओमी)17T Pro क्रमशः 2602EPTC0G और 2602EPTC0R मॉडल नंबर के साथ नजर आए हैं।
XiaomiTime के अनुसार, ये दोनों फोन T सीरीज के अंतर्गत चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, ग्लोबल मार्केट में ये फोन Redmi K सीरीज के तहत पेश किए जा सकते हैं।
फीचर | विवरण |
---|---|
मॉडल | Xiaomi 17T (2602EPTC0G), Xiaomi 17T Pro (2602EPTC0R) |
सीरीज | चीन में Xiaomi T Series, ग्लोबल मार्केट में Redmi K Series |
प्रोसेसर | MediaTek फ्लैगशिप प्रोसेसर |
लॉन्च समय | 2025 की शुरुआत (अनुमानित) |
खास बातें | Xiaomi 17/17 Pro से डाउनग्रेडेड फीचर्स, नया डिजाइन और हार्डवेयर बदलाव |
पिछला लॉन्च | Xiaomi 15T सीरीज सितंबर 2024 में लॉन्च हुई थी |
Xiaomi ने अपनी पिछले 15T सीरीज को 2024 के सितंबर में लॉन्च किया था। लेकिन, इस अपकमिंग सीरीज को अगले साल की शुरुआत में बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि, (शाओमी) 17T और (शाओमी)17T Pro के फीचर्स (शाओमी)17 और (शाओमी) 17 Pro के मुकाबले डाउनग्रेडेड रहेंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें MediaTek के फ्लैगशिप प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, फोन के डिजाइन और अन्य हार्डवेयर कंपोनेंट्स में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
अगले साल फरवरी में होंगे लॉन्च!
रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों फोन के मॉडल नंबर के शुरुआत में यूज किया गया ‘2602’ फोन की लॉन्च डेट को की ओर संकट कर रहा है। जिसे लेकर अब दावा किया जा रहा है कि, इन्हें अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, इस फोन को बेहतरीन बनाने के लिए MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल में MediaTek Dimensity 8400 और Dimensity 9400+ प्रोसेसर का उपयोग किया गया था। शाओमी के इन दोनों फोन के बारे में अन्य जानकारियां सामने नहीं आई है।
लेखक की राय
Xiaomi 17T सीरीज कंपनी की प्रीमियम लाइनअप को और मजबूत बनाएगी। देखा जाए तो, MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट इसे परफॉर्मेंस के मामले में और भी शानदार बनाएगा।
लेकिन, Xiaomi 17 सीरीज की तुलना में कुछ स्पेसिफिकेशन डाउनग्रेड रह सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो, इस शानदार फोन को फरवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। जो टेक लवर्स के लिए रोमांचक साबित होगा।
यह भी पढ़ें: GameSir Silver T800 Ultra Smartwatch: 80% की छूट, Superb फीचर्स, अभी खरीदें