Moto G06 Power: मोटोरोला बहुत जल्द अपना शानदार स्मार्टफोन भारत के बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। वहीं, कंपनी ने हाल ही में Moto G06 Power को IFA 2025 में स्टैंडर्ड Moto G06 और Motorola Edge 60 Neo के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन कंपनी इसी पावर वेरिएंट को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। वहीं, कंपनी ने इस डिवाइस की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है।
साथ ही मोटोरोला ने आगामी हैंडसेट के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी साझा कर दी है। वहीं, डिवाइस का इंडियन वैरिएंट ग्लोबल वैरिएंट जैसा ही होगा। तो चलिए जानते हैं कब किया जाएगा इस स्मार्टफोन को लॉन्च…
Moto G06 Power की लॉन्च डेट
Moto G06 Power स्मार्टफोन को भारत में 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Flipkart की एक माइक्रोसाइट ने यह कन्फर्म कर दिया है कि, यह फोन देश में ई-कॉमर्स साइट के जरिए से ही खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं, फोन को कम से कम तीन पैंटोने-वेरिफ़िएड कलर्स में लॉन्च किया जाएगा।जिनमें ब्लू, ग्रीन और ग्रे वैरिएंट देखने को मिलेगा।
मीडियाटेक चिपसेट से होगा लैस
जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से यह भी कन्फर्म हो गया है कि डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ इस डिवाइस में आपको मोटो जेस्चर भी मिलेंगे जहां यूजर्स कैमरा ओपन करने के लिए ट्विस्ट जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं या टॉर्च ऑन करने के लिए चॉप चॉप एक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
Moto के इस शानदार डिवाइस में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। इसी के साथ स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन देखने को मिल जाएगा। साथ ही फोन में 6.88-इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा।

इतना ही नहीं, इस डिवाइस में आपको डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर भी मिलने वाले हैं। हैंडसेट डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट के लिए IP64-रेटेड होगा और 7,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल सकती है।
फीचर | विवरण |
---|---|
डिस्प्ले | 6.88-इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन |
स्पीकर | डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर |
बैटरी | 7,000mAh, बड़ी बैटरी |
रक्षा | IP64 रेटेड, डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट |
रैम/स्टोरेज | 8GB LPDDR4X RAM, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज (ग्लोबल वेरिएंट) |
रियर कैमरा | 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा |
फ्रंट कैमरा | 8MP सेल्फी कैमरा |
अन्य फीचर्स | डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, बड़ा डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस |
कैमरा की बात करें तो, Moto G06 Power स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा मिल जाएगा। जिसमें आपको पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल कैमरा मिलेगा। बता दें कि, फोन में आपको सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा।
डिवाइस के ग्लोबल वेरिएंट में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज थी, यानी ऐसे ही ऑप्शन इंडियन वैरिएंट में भी मिल सकते हैं।
लेखक की राय
Moto G06 Power उन यूज़र्स के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। और मज़बूत परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं। इसमें मीडियाटेक चिपसेट और 120Hz डिस्प्ले इस फोन को और भी शानदार बनाते हैं।इसके साथ आने वाले मोटो जेस्चर फीचर्स इसे अन्य ब्रांड्स से अलग पहचान देते हैं।
यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?