---Advertisement---

Moto G06 Power लॉन्च: 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto G06 Power

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola ने आज भारतीय बाजार में अपना नया और एडवांस्ड स्मार्टफोन Moto G06 Power लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि, इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं, इस फोन के परफॉमेंस को और भी तगड़ा बनाने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है।

G06 Power में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.88 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Moto G06 Power के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Moto G06 Power Price

Moto G06 Power के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। यह फोन पैनटोन लॉरेल ओक, पैनटोन टेंड्रिल और पैनटोन टेपेस्ट्री जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Moto G06 Power Specifications

Moto G06 Power स्मार्टफोन में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। जो इस फोन को और भी बेहतरीन बनाता है। बात करें रेजोल्यूशन कि तो वह आपको 720×1640 पिक्सल मिल जाएगा। जबकि, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।

Moto G06 Power

इसी के साथ इस फोन में पिक्सल डेनसिटी 395ppi और ब्राइटनेस 600 निट्स का सपोर्ट मिल रहा है। फोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। यह स्मार्टफोन Android 15 के आधार पर बना है। जो Hello UI पर काम करता है।

फ़ीचरविवरण
डिस्प्ले साइज6.88 इंच HD+
रेज़ोल्यूशन720 × 1640 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पिक्सल डेंसिटी395ppi
ब्राइटनेस600 निट्स
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3
OSAndroid 15 (Hello UI)
प्रोसेसरMediaTek Helio G81 Extreme
रैम4GB
स्टोरेज64GB (माइक्रोएसडी से 1TB तक बढ़ा सकते हैं)
बैटरी7,000mAh
चार्जिंग सपोर्ट18W
बैटरी प्लेबैक टाइम65 घंटे

Moto G06 Power स्मार्टफोन को और भी शानदार बनाने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो जी 81 एक्सट्रीम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज आसानी से मिल जाएगा। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आसानी से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन में आपको 7,000mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 18W चार्जिंग का सपोर्ट करता है। बैटरी एक बार चार्ज होकर 65 घंटे तक प्लेबैक टाइम प्रदान करती है।

कैमरा

बात करें कैमरा सेटअप की तो G06 Power के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की तो इसमें आपको वो सभी ऑप्शन मिलेंगे जो एक फ्लैगशिप फोन में मिलते हैं। जैसे कि, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस, Glonass, Galileo, QZSS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट इत्यादि।

खास बात यह है कि, इस फोन में आप सभी को एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। इसी के साथ इस फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP64 की रेटिंग मिली हुई। इतना ही नहीं, इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा। अच्छी बात यह है कि, इस फोन में भी आपको बाकी फोन की तरह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिल जाएगा। वहीं, इसमें स्टीरियो स्पीकर, प्लास्टिक फ्रेम और वेगन लेदर बैक पैनल दिया गया है। इसके साथ हु गूगल के Gemini AI एसिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलेगा।

लेखक की राय

Moto G06 Power अपने सेगमेंट में जबरदस्त और वैल्यू ऑफर करता है। ₹7,499 की कीमत में 7,000mAh की दमदार बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा इसे पावर-यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प बनाते हैं। मीडियाटेक Helio G81 Extreme प्रोसेसर और Android 15 सपोर्ट इसकी परफॉर्मेंस को मजबूत करते हैं। कुल मिलाकर, यह एक बजट में पावरफुल और फीचर-पैक्ड स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 की कीमत में बड़ी गिरावट, अब मिलेगा ₹15 हजार सस्ता फ्लैगशिप फोन

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment