Zoho का मेक इन इंडिया मैसेजिंग ऐप Arattai लोग के बीच बहुत कम समय में ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। देखा जाए तो,पिछले कुछ हफ्तों में इसके डेली साइन अप में यानि कि, यूजर्सबेस में 100 गुना की वृद्धि देखी जा रही है।
इसे पसंद इसलिए किया जा रहा है क्योंकि, इसका इंटरफेस बहुत साफ सुथरा है। इसी के साथ इस ऐप में व्हाट्सऐप वाले कई फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, व्हाट्सऐप की तरह इस ऐप में एआई की सुविधा अभी तक नहीं आई है।
लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि, आने वाले महीने में Arattai में कई फीचर्स जोड़े दिए जाएंगे जो इसे व्हाट्सएप से भी ज्यादा एडवांस बनाएगा। जैसे कि, एंड टू एंड एनक्रिप्शन। इसके अलावा जोहो के Arattai में Zia AI के जरिए जल्द ही AI पावर्ड फीचर्स भी मिलेंगे। जोहो के CEO Mani Vembu ने इस बात की पुष्टि की है।
CEO ने बताया ऐप में मिलेंगे एआई फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, मणि वेम्बु ने इस बात की जानकारी देते हुए यह बताया कि, Arattai में AI को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। इसी के साथ वेम्बु ने आगे यह भी कहा कि, AI अब कोई ऑप्शनल चीज नहीं रह गई है, बल्कि सॉफ्टवेयर डिजाइन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है।
इसे लेकर यह भी कहा कि, कंपनी AI को हर उस जगह लाना चाहती है, जहां AI की आवश्यकता है। जैसे कि मैसेज को फ्लैग करना या यूजर्स को मैसेज लिखने और जवाब देने में मदद करना। कंपनी इन क्षेत्रों में रिसर्च कर रही है और जहां भी जरूरत होगी, वहां इन AI इंटीग्रेशन में निवेश करती रहेगी।

ChatGPT Gemini की तरह बड़ा LLM है Zia AI
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन AI फीचर्स को जोहो के अपने LLM, Zia AI के तहत लाया जाएगा। अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि, जिया AI, ChatGPT और Gemini की तरह ही एक बड़ा भाषा मॉडल (LLM) है, जिसे जोहो ने इसी साल पेश किया था।
बता दें कि, इसे जोहो के बिजनेस टूल्स जैसे Zoho Mail, CRM और Writer में पहले से ही इंटीग्रेट किया जा चुका है। जिसे लेकर जोहो का कहना है कि, जिया AI पूरी तरह से उनके अपने प्राइवेट क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करता है, जिससे यूजर का डेटा सुरक्षित रहता है और बाहरी मॉडल ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं होता।
CEO वेम्बु के अनुसार, ZOHO Arattai में भी AI इंटीग्रेशन के साथ ऐसी ही प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा होगी। जिसका मतलब यह है कि, कुछ ही दिनों में अरट्टई में व्हाट्सऐप की तरह ही AI की सुविधा भी मिलने लग जाएगी। वहीं, इससे ऐप और भी ज्यादा यूजफुल हो जाएगा।
लेखक की राय
Zoho का Arattai ऐप ‘मेक इन इंडिया’ पहल का शानदार उदाहरण बनकर उभर रहा है। देखा जाए तो इसकी लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ती जा रही है।
Zia AI इंटीग्रेशन के बाद यह ऐप व्हाट्सऐप जैसी विदेशी सेवाओं को कड़ी टक्कर दे सकता है।डेटा प्राइवेसी और लोकल इनोवेशन के साथ Arattai भारत की डिजिटल आत्मनिर्भरता को मजबूत कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Discord यूज़र डेटा लीक, थर्ड-पार्टी सर्विस हैक से उजागर हुए नाम, ईमेल और बिलिंग डिटेल्स!










