---Advertisement---

Moto G96 5G दिवाली सेल: 50MP कैमरा वाले Motorola फोन पर ₹3500 का धमाकेदार डिस्काउंट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Moto G96 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Moto G96 5G: Flipkart पर आज Flipkart Big Festive Dhamaka सेल का आखिरी दिन है। जी हां वहीं, दिवाली से पहले शुरू हुई इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, ईयरबड्स, हेडफोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और होम एप्लायंसेज आदि सब चीजों पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है।

इस छूट के तहत Motorola के स्मार्टफोन Moto G96 5G पर भारी कटौती देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि, यहां आपको एक नहीं कई ऑफर देखने को मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं Moto G96 5G स्मार्टफोन के कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Moto G96 5G Offers & Price

Moto G96 5G का 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि इस स्मार्टफोन को इसी साल जुलाई में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस ऑफर में इतना नहीं आपको बैंक ऑफर भी मिलेगा। अगर आप इस फोन का भुगतान HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल जाएगा।

विवरण (Details)जानकारी (Information)
स्मार्टफोन का नामMoto G96 5G
वेरिएंट8GB RAM + 128GB स्टोरेज
लॉन्च कीमत₹17,999
फ्लिपकार्ट पर मौजूदा कीमत₹15,999
बैंक ऑफर (HDFC कार्ड)10% डिस्काउंट (₹1,500 तक)
डिस्काउंट के बाद कीमत₹14,499
कुल छूट (लॉन्च कीमत से)₹3,500
एक्सचेंज ऑफर₹13,100 तक का लाभ
एक्सचेंज ऑफर की शर्तेंएक्सचेंज डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर
लॉन्च वर्षजुलाई 2025
बिक्री प्लेटफॉर्मFlipkart
ऑफर का प्रकारदिवाली सेल स्पेशल

जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 14,499 रुपये हो जाएगी। यह फोन लॉन्च कीमत से कुल 3500 रुपये ज्यादा सस्ता मिल रहा है।

इतना ही नहीं, यहां आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसके तहत आप अपना पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप अपना 13,100 रुपये की बचत आसानी से कर पाएंगे। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।

Moto G96 5G Specifications

Moto G96 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की फुल HD+ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 के आधार पर बना है जो हैलो UI स्किन पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 33W वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट करता है। वहीं यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है।

विशेषता (Feature)विवरण (Specification)
डिस्प्ले6.67 इंच फुल HD+ कर्व्ड pOLED
रिफ्रेश रेट144Hz
पीक ब्राइटनेस1600 निट्स
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 2 Pro
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15, Hello UI स्किन
बैटरी5,500mAh
चार्जिंग33W Wired TurboPower
वॉटर & डस्ट रेसिस्टेंसIP68 रेटिंग
सुरक्षाधूल और पानी से सुरक्षा
अन्य फीचर्सकर्व्ड डिस्प्ले, हाई ब्राइटनेस, फ्लैगशिप-लेवल प्रोसेसर

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Moto G96 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी, ड्यूल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट इत्यादि शामिल है।

लेखक की राय

Moto G96 5G स्मार्टफोन एक बेहतरीन फोन है। जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाता है। वहीं फ्लिपकार्ट के इस ऑफर को अपने हाथ से न जाने दें। ऐसा इसलिए क्योंकि, इतने कम कीमत में यह फोन फिर नहीं मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment