---Advertisement---

Jio AI Classroom लॉन्च: भारत को ‘AI Ready’ बनाने के लिए फ्री कोर्स करेगा ऑफर

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Jio AI Classroom Launch in India इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2025 के पहले दिन Jio ने एक बड़ा ऐलान किया है। अब हर भारतीय को AI सीखने का मौका बिल्कुल फ्री में मिलेगा। टेलीकॉम दिग्गज Jio ने Jio AI Classroom लॉन्च किया है, जो कि एक शुरुआती स्तर का ऑनलाइन कोर्स है। इस कोर्स के ज़रिए कोई भी व्यक्ति चाहे वो छात्र हो, प्रोफेशनल हो या फिर टेक उत्साही हो। वो AI की दुनिया में पहला कदम रख सकता है। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….

Jio AI Classroom क्या है?

Jio AI Classroom एक चार हफ़्तों का ऑनलाइन फाउंडेशन कोर्स है, जो यूज़र्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी समझ देता है। यह प्रोग्राम JioPC और Jio Institute के सहयोग से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य है कि भारत में हर व्यक्ति को AI स्किल्स सीखने का मौका मिले।

Jio AI Classroom की खास बातें

Jio AI Classroom एक ऐसा फाउंडेशनल प्रोग्राम है जो सिर्फ चार हफ्तों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी समझ सिखाने का लक्ष्य रखता है। प्रतिभागी हर हफ्ते एक घंटे की ऑनलाइन क्लास के ज़रिए AI के मूलभूत कॉन्सेप्ट्स को सीखेंगे और उन्हें वास्तविक जीवन में लागू करना भी समझेंगे।

इस कोर्स के दौरान यूज़र्स को Gemini, ChatGPT, Adobe Express, Suno.ai और ElevenLabs जैसे लोकप्रिय AI टूल्स का एक्सेस मिलेगा। इससे वे खुद प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, रिसर्च वर्क, प्रेजेंटेशन क्रिएशन और AI आधारित डिजाइन प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकेंगे।

Jio AI Classroom

अंतिम सप्ताह में प्रतिभागियों को एक AI प्रोजेक्ट सबमिट करना होगा, जो उनके सीखे हुए स्किल की प्रैक्टिकल झलक पेश करेगा। सभी को कोर्स पूरा करने पर Completion Badge दिया जाएगा, जबकि JioPC यूज़र्स को Jio Institute का आधिकारिक सर्टिफिकेट मिलेगा। यह सर्टिफिकेट उनके लर्निंग प्रोफाइल को मजबूत बनाएगा।

इस कोर्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ छात्रों के लिए नहीं, बल्कि कामकाजी पेशेवरों और उन सभी के लिए खुला है जो जो सीखने की इच्छा के रूप में AI में अपनी समझ बढ़ाना चाहते हैं।

Jio AI Classroom की कम्पेटिबिलिटी

जहां तक कम्पेटिबिलिटी की बात है, Jio AI Classroom को किसी भी PC, लैपटॉप या डेस्कटॉप से एक्सेस किया जा सकता है। खास बात यह है कि JioPC यूज़र्स को इस कोर्स में एक्सक्लूसिव एडवांस टूल्स, एक एक्सटेंडेड लर्निंग रोडमैप और होम स्क्रीन पर एक स्पेशल शॉर्टकट ऑप्शन भी मिलेगा। यह आपके लिए सीखने का अनुभव आसान बनाएगा। अगर आप इस कोर्स में नामांकन करना चाहते हैं तो सीधे Jio AI Classroom की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते है

मेरी राय

Jio का यह कदम वाकई में भारत को ‘AI-ready’ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। जहां बाकी संस्थान AI कोर्स के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं, वहीं Jio इसे पूरी तरह फ्री में उपलब्ध करा रहा है यह सबसे बड़ी बात है।

साथ ही, Gemini और ChatGPT जैसे टूल्स के साथ हैंड्स-ऑन लर्निंग अनुभव इस कोर्स को प्रैक्टिकल और फ्यूचर-रेडी बनाता है। अगर आप AI की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं तो यह मौका मिस नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : UPI बिना PIN: अब पेमेंट और भी आसान — बिना पिन के UPI ट्रांजैक्शन कैसे करें

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment