Amit Shah switches to Zoho Mail: देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना ईमेल अकाउंट बदलकर Made in India प्लेटफॉर्म Zoho Mail पर अपना नया अकाउंट बना लिया है। खास बात यह है कि, इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट करके दी है।
वहीं, इसे लेकर शाह ने यह भी कहा है कि, अब भविष्य में सभी आधिकारिक ईमेल इस नए आईडी पर भेजे जाएं। उन्होंने एक्स पर अपना नया ईमेल आईडी भी शेयर किया है।
अमित शाह ने Zoho Mail पर बनाया अकाउंट
केंद्रीय मंत्री ने जोहो मेल ज्वाइन करने की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर दी है। जिसे लेकर उन्होंने अपनी पोस्ट में यह लिखा है कि, “मैंने जोहो मेल पर स्विच कर लिया है। कृपया मेरे ईमेल एड्रेस में हुए बदलाव पर ध्यान दें। मेरा नया ईमेल एड्रेस amitshah.bjp@zohomail.in है। भविष्य में मेल द्वारा पत्राचार के लिए कृपया इसी ईमेल एड्रेस का उपयोग करें।”
खास बात यह है कि, अमित शाह का Zoho Mail का इस्तेमाल करना मोदी सरकार की स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बढ़ती फोकस का हिस्सा है। वहीं, देखा जाए तो, इससे पहले भी सरकार के कई अधिकारी Zoho के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि, Zoho Mail पूरी तरह से भारतीय कंपनी का ईमेल क्लाइंट है, जिसे Gmail और Outlook का सीधा प्रतिद्वंद्वी कहा जा रहा है।
Zoho Mail के फीचर्स
आप सभी को बता दें कि, Zoho Mail एक एड-फ्री प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तिगत और बिजनेस दोनों तरह के यूजर्स को सर्विस देता है। जानकारी के लिए बता दें कि, इसमें डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित किया गया है। वहीं, इसे लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि, किसी भी डेटा को विज्ञापनदाताओं को बेचा नहीं जाता है।
इसमें इंटीग्रेटेड एक्सपीरियंस मिलता है जिसमें पर्सनल, बिजनेस और प्रमोशनल ईमेल्स अलग-अलग टैब्स में दिखाए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें कैलेंडर, नोट्स और कॉन्टैक्ट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Arattai से तेज हुई स्वदेशी टेक की चर्चा

जैसे कि, आप सभी को पता है कि, Zoho ने हाल ही में अपने मैसेजिंग ऐप Arattai को देश में लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत स्वदेशी टेक की चर्चा तेजी से बढ़ गई है। खास बात यह है कि, सफलता को प्रधानमंत्री मोदी की मेड इन इंडिया टेक अपील के बाद मिली है।
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू लगातार अपने प्रोडक्ट्स पर अपडेट देते रहते हैं। हैरानी कि बात यह है कि, अमित शाह जैसे मंत्री का Zoho Mail से जुड़ना आने वाले दिनों में अन्य सरकारी अधिकारियों को भी इस ओर प्रेरित करेगा।
लेखक की राय
अमित शाह का यह कदम कई और लोगों को प्रभावित करेगा। देखा जाए तो यह एक सम्मान की बात है ऐसा इसलिए क्योंकि, स्वदेश टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिल रहा है। Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू लगातार अपने प्रोडक्ट्स पर अपडेट देते रहते हैं। इन सभी चीजों को देखकर यह कहना मुमकिन नहीं होगा कि आने वाले समय में देश की टेक्नोलॉजी हमारे लिए गर्व की बात होगी
यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!