---Advertisement---

WhatsApp का नया फीचर: अब आप तय करेंगे कौन रीशेयर कर सकता है आपका Status

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को सरप्राइस करने के लिए कई अपडेट्स लेकर आता है। लेकिन इस बार, यह नया अपडेट नए प्राइवेसी और कंट्रोल फीचर्स देने पर काम कर रहा है। जिसे लेकर यह जानकारी सामने आई है कि कंपनी एक ऐसा फीचर पर टेस्ट कर रही है, जिसके तहत यूजर्स यह निर्धारित कर सकता है कि, उनके स्टेटस अपडेट्स को अब दूसरे लोग भी रीशेयर कर सकते हैं या नहीं।

जी हां, लेकिन इससे पहले बता दें कि, यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा और केवल तभी काम करेगा जब इसे मैन्युअली ऑन किया जाएगा। इसके साथ ही, यूजर्स को यह ऑप्शन भी मिलेगा कि वे किन लोगों को स्टेटस देखने और रीशेयर करने की परमिशन देना चाहते हैं।

WhatsApp का नया फीचर कहां हुआ स्पॉट?

फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने इस फीचर को Android के लिए WhatsApp beta v2.25.27.5 में स्पॉट किया, जिसे एक कम्पैटिबल अपडेट बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा-ओन्ड मैसेजिंग ऐप इसे आने वाले वर्जन में रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है।

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में अब एक नया Allow Sharing ऑप्शन को जोड़ दिया गया है। वहीं, अब स्टेटस अपडेट व्यूइंग सेटिंग्स के साथ नजर आएगा। जिसे ऑन करने पर, जिन लोगों को आपका स्टेटस दिख रहा है, वे उसे अपने स्टेटस फीड पर रीशेयर भी कर पाएंगे।

WhatsApp स्टेटस में हुआ बदलाव?

WhatsApp

आपको बता दें कि, WhatsApp ने इसमें प्राइवेसी के लिए कुछ कंट्रोल भी दिए हैं यूजर चाहे तो अपने स्टेटस को केवल कुछ चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के साथ ही शेयर कर सकता है। नहीं तो कुछ लोगों को बाहर। इसका मतलब यह है कि वही लोग स्टेटस को रीशेयर कर पाएंगे। जिन्हें मूल रूप से स्टेटस देखने की इजाजत मिली हुई है।

क्या अब नोटिफिकेशन मिलेगा ?

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, जब भी कोई स्टेटस रीशेयर होता है, तो उसके ऊपर एक लेबल दिखाई देगा। ताकि ऑरिजिनल और रीशेयर कंटेंट के बीच फर्क आसानी से समझा जा सके। इसी के साथ रीशेयर होने पर ऑरिजिनल पोस्ट करने वाले यूजर को एक नोटिफिकेशन भी मिलेगा। हालांकि, रीशेयर करने वाले के कॉन्टैक्ट डिटेल्स दूसरे यूजर्स को नहीं दिखाए जाएंगे।

आपको बता दें कि, ट्रैकर ने यह साफ कर दिया है कि, यह फीचर अभी डेवलपमेंट फ़जे पर है और केवल गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड टेस्टर्स के लिए मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले कुछ हफ्तों में इसे टेस्टिंग के लिए ज्यादा लोगों तक उपलब्ध कराया जा सकता है।

लेखक की राय

WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को अपने कंटेंट पर और अधिक नियंत्रण देने की दिशा में एक शानदार कदम है। खास बात यह है कि, इससे स्टेटस की प्राइवेसी भी बनी रहेगी। इसी के साथ रीशेयर की अनुमति देने या रोकने का विकल्प लोगों को अपने कंटेंट की सीमा तय करने की आज़ादी देगा। हालांकि, इसे पूरी तरह लागू करने से पहले यूजर अनुभव और दुरुपयोग की संभावनाओं पर खास ध्यान देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया Liquid Glass डिज़ाइन: iOS यूज़र्स के लिए फ्लोटिंग टैब बार और नया इंटरफ़ेस

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment