---Advertisement---

Oppo ने शुरू किया ColorOS 16 बीटा रोलआउट – भारत में 15 अक्टूबर से पहले लॉन्च की तैयारी

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Oppo ColorOS 16 Launch इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo ने अपने यूज़र्स को खुशखबरी दी है । दरअसल कंपनी ने ColorOS 16 बीटा प्रोग्राम का रोलआउट भारत, मलेशिया और इंडोनेशिया में शुरू कर दिया है। यह नया अपडेट Android 16 पर आधारित है और इसमें स्मूद ऐनिमेशन, कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन्स और AI पर आधारित स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।

यूज़र्स 13 अक्टूबर तक बीटा प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि इसका औपचारिक लॉन्च 15 अक्टूबर को होने वाला है।

किन डिवाइसों को मिलेगा ColorOS 16 बीटा अपडेट?

फिलहाल यह बीटा अपडेट कुछ चुनिंदा Oppo फोन्स के लिए उपलब्ध है –
जिनमें शामिल हैं:
• Oppo Find X8
• Oppo Find X8 Pro
• Oppo Reno 14

यह अपडेट अभी केवल भारत, मलेशिया और इंडोनेशिया के यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। अन्य देशों में इसे आने वाले महीनों में रिलीज़ किया जाएगा।

कैसे करें ColorOS 16 बीटा के लिए अप्लाई

अगर आपका डिवाइस एलिजिबल है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स से ColorOS 16 बीटा के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  1. Settings ऐप खोलें।
  2. About device पर जाएं और ऊपर की ओर दिए गए टैब पर टैप करें।
  3. ऊपर दाईं ओर वाले बटन पर क्लिक करें।
  4. यहाँ आपको Closed Beta Program का ऑप्शन दिखेगा।
  5. अपनी जानकारी भरें और Apply Now पर क्लिक करें।
  6. आवेदन स्वीकृत होने के बाद, Update Settings में जाकर “Download Now” दबाएं और बीटा इंस्टॉल करें।
Oppo ColorOS 16

अपडेट से पहले इन बातों का रखें ध्यान:

ColorOS 16 बीटा के लिए आवेदन 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच ही स्वीकार किए जाएंगे। इसका चाइना लॉन्च 15 अक्टूबर को होगा और Oppo Find X9 दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जो नए UI के साथ लॉन्च होगा।

अपडेट से पहले यूज़र्स को यह ध्यान रखना होगा:
• आपका फोन इन वर्ज़न में से किसी एक पर होना चाहिए:
• CPH2737_15.0.2.602(EX01)
• CPH2737_15.0.2.502(EX01)
• फोन में कम से कम 30% बैटरी चार्ज हो।
• पर्याप्त स्टोरेज स्पेस मौजूद हो।
• अपडेट से पहले अपने सभी ज़रूरी डेटा का बैकअप ज़रूर लें।

अपडेट के बाद शुरुआती कुछ समय में फोन गर्म हो सकता है। हल्का लैग या बैटरी ड्रेन जैसी समस्याएँ हो सकती हैं, जो सिस्टम के नए ऑप्टिमाइज़ेशन प्रोसेस का हिस्सा हैं।

ColorOS 16 में क्या नया मिलने वाला है?

ColorOS 16 का फोकस स्मूथ ऐनिमेशन, कस्टमाइजेशन, और AI आधारित पर्सनलाइज़ेशन पर होगा।

लीक और रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें मिलने वाले फीचर्स होंगे —

  • स्मूद मल्टीटास्किंग अनुभव
  • नया Flux थीम और रिफ्रेश्ड लॉक स्क्रीन डिज़ाइन
  • लॉक स्क्रीन विजेट्स और कस्टम टेक्स्ट जोड़ने का ऑप्शन
  • Resizable icons और Expandable widgets का सपोर्ट
  • अपग्रेडेड Always-on Display फीचर
  • नई फिंगरप्रिंट ऐनिमेशन पहले से ज़्यादा AI पावर्ड होम स्क्रीन ऑप्शन्स

यह नया अपडेट Oppo के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि यह उनके कस्टम UI को मॉडर्न और फ्लूइड बनाता है।

मेरी राय

मेरे अनुसार, ColorOS 16 बीटा Oppo यूज़र्स के लिए एक ताज़ा और आधुनिक बदलाव लेकर आ रहा है। जहाँ ColorOS 15 में पूरा ध्यान स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस पर था, वहीं ColorOS 16 पूरी तरह से यूज़र एक्सपीरियंस और विजुअल फ्लूइडिटी पर फोकस करता है।
इसका नया Flux थीम, कस्टम लॉक स्क्रीन और स्मूद ऐनिमेशन इसे Samsung One UI 7 और Xiaomi HyperOS जैसे सिस्टम्स के करीब ला सकता है।

फायदे:

• ज़्यादा पर्सनलाइज्ड और स्मूद UI
• आकर्षक विजुअल और लॉक स्क्रीन ऑप्शन्स
• बेहतर AI इंटीग्रेशन

कमियाँ:

• बीटा वर्ज़न में बग्स और ऐप क्रैश की संभावना
• लिमिटेड डिवाइस सपोर्ट
• शुरुआती परफॉर्मेंस इश्यूज़

निष्कर्ष:

Oppo का यह कदम बताता है कि कंपनी अब अपने सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को Apple और Samsung जैसी प्रीमियम लेवल पर ले जाने के तैयारियों में है।

यह भी पढ़ें : Facebook और Instagram पर आएगा धमाकेदार फीचर, अब Reels होंगी हिंदी में डब!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment