---Advertisement---

Oppo Pad 5: स्टोरेज, रंग और स्पेसिफिकेशन्स का पूरा खुलासा!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Oppo Pad 5 Specifications इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo अपने नए टैबलेट Oppo Pad 5 के साथ टैबलेट मार्केट में धमाका करने की तैयारी कर रहा है। चीनी स्मार्टफोन मेकर ने घोषणा की है कि यह टैबलेट 16 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च होगा। फिलहाल यह टैबलेट चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Oppo की वेबसाइट पर हाल ही में लिस्टिंग हुई है, जिसमें इसकी स्टोरेज वेरिएंट्स, रंग और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। इसके अलावा, Oppo Pad 5 और स्टाइलस को Bluetooth SIG द्वारा सर्टिफिकेशन भी मिल गया है।

स्टोरेज वेरिएंट्स और रैम

Oppo Pad 5 को हर तरह के यूजर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए चार अलग-अलग स्टोरेज और RAM कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। बेस मॉडल में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है, जो कि सामान्य इस्तेमाल और पढ़ाई या ऑफिस वर्क के लिए पर्याप्त है।

इसके अलावा, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट उन यूजर्स के लिए बेहतर हैं, जिन्हें अधिक एप्स और फाइल्स एक साथ रखने की जरूरत होती है। सबसे हाईएंड वेरिएंट में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज शामिल है जो भारी गेमिंग, प्रोफेशनल ग्रेड एप्लिकेशन्स और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त है। Oppo ने स्टोरेज और RAM की वैरायटी का ऐसा बैलेंस रखा है कि हर बजट और जरूरत वाले यूजर को ऑप्शन मिल सके।

क्या हैं कलर ऑप्शंस?

Oppo Pad 5 को चार अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी सिल्वर और स्पेस ग्रे क्लासिक और प्रोफेशनल लुक देते हैं, जबकि गैलेक्सी सिल्वर सॉफ्ट लाइट एडिशन और लकी पर्पल सॉफ्ट लाइट एडिशन थोड़ा अलग और फैशनेबल स्टाइल पेश करते हैं। कंपनी के अनुसार, लकी पर्पल को ‘स्टडी पर्पल’ भी कहा जा सकता है। रंगों की यह वैरायटी खासतौर पर छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, ताकि टैबलेट फंक्शनल और स्टाइलिश भी लगे।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Oppo Pad 5 में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही स्तर पर कई अपग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं। यह टैबलेट MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट पर चलता है जो तेज परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए काफी सक्षम है। इसकी 3K रेज़ॉल्यूशन वाली 12.1 इंच LCD स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिवाइस एंड्रॉइड 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलेगी और इसमें छात्रों के लिए AI आधारित टूल्स भी मिलेंगे।

1200675 53

बैटरी 10,300mAh की है और यह 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिससे लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, Oppo Hima कीबोर्ड और स्टाइलस के साथ टैबलेट का अनुभव इंटरेक्टिव और प्रोडक्टिव बन जाएगा।

फीचरविवरण
डिस्प्ले12.1 इंच 3K LCD, 144Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400+
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित ColorOS 16
RAM + स्टोरेज वेरिएंट्स• 8GB + 128GB
• 8GB + 256GB
• 12GB + 256GB
• 16GB + 512GB
बैटरी10,300mAh, 67W फास्ट चार्जिंग
कलर ऑप्शंस• गैलेक्सी सिल्वर
• स्पेस ग्रे
• गैलेक्सी सिल्वर सॉफ्ट लाइट एडिशन
• लकी पर्पल सॉफ्ट लाइट एडिशन
कनेक्टिविटीBluetooth SIG सर्टिफाइड, Oppo स्टाइलस और Hima कीबोर्ड सपोर्ट
स्पेशल फीचर्सAI स्टडी टूल्स, मल्टीटास्किंग सपोर्ट, प्रोफेशनल ग्रेड परफॉर्मेंस

लेखक की राय

मेरी राय में, Oppo Pad 5 Pad 3 सीरीज का ग्लोबल सक्सेसर होने के नाते काफी इम्प्रेसिव दिखता है। स्टोरेज और RAM की वैरायटी इसे अलग-अलग यूजर्स के लिए उपयुक्त बनाती है।

यदि इसकी तुलना Samsung Tab S8 और Lenovo Tab P12 Pro से करें, तो Oppo Pad 5 में AI फीचर्स और ColorOS 16 इसे छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं। कुल मिलाकर, यह टैबलेट पावर, स्टाइल और स्मार्ट फीचर्स का बढ़िया बैलेंस पेश करता है।टैबलेट मार्केट में एक मजबूत प्रतियोगी बन सकता है।

यह भी पढ़ें : Honor MagicPad 3 Pro की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक, अगले महीने लॉन्च की उम्मीद!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment