---Advertisement---

OnePlus Ace 6: 7800mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus Ace 6

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus जल्द अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि, उससे पहले ही कंपनी का एक और फोन चीन में देखा गया है। जो OnePlus Ace 6 नाम से मार्केट में पेश किया जाएगा।

ऐसा माना जा रहा है कि यही डिवाइस भारत में OnePlus 15R नाम से लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Ace 6 का पोजिशन OnePlus 15 से थोड़ा नीचे होगा, लेकिन इसमें भी फ्लैगशिप-लेवल की स्पेसिफिकेशन्स दिए जा सकते हैं।

किस प्रोसेस का हुआ है इस्तेमाल?

OnePlus Ace 6 को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर नजर आया है। जहां से यह पता चला है कि, फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाएगा। इसके अलावा टिप्स्टर Debayan Roy (@Gadgetsdata) ने इसके कुछ रूमर्ड स्पेक्स शेयर किए हैं जिनके अनुसार, यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशनरूमर्ड डिटेल्स
चिपसेट (Processor)Snapdragon 8 Elite (OnePlus 13 जैसा)
बैटरी7800mAh
चार्जिंग सपोर्ट120W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्लेफ्लैट LTPO OLED
डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट165Hz
फिंगरप्रिंट सेंसरअल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट
बॉडी/मैटेरियलमेटल फ्रेम
वॉटर/डस्ट रेज़िस्टेंसIP68 (पानी और धूल प्रतिरोध)
सोर्स3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट और टिप्स्टर Debayan Roy (@Gadgetsdata)

आपको याद दिला दें कि, यह वही प्रोसेसर है, जो OnePlus 13 में प्रयोग किया गया था। फोन में मेटल फ्रेम और IP68 रेटिंग दी जा सकती है जिससे यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रहेगा।

OnePlus Ace 6

बात करें डिस्प्ले की तो OnePlus Ace 6 में फ्लैट LTPO OLED स्क्रीन मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसे लेकर यह भी कहा गया है कि फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

मिलेगी बड़ी बैटरी

खास बात यह है कि, OnePlus Ace 6 यूजर्स को बैटरी सेक्शन में एक बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, लीक के अनुसार Ace 6 में 7,800mAh की बैटरी दी जाएगी। लेकिन, भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus 15R वर्जन में बैटरी का साइज हटके देखने को मिल सकता है।

बात करें कैमरा सेटअप की तो फोन में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलने की उम्मीद है। लेकिन, भारतीय मॉडल यानी OnePlus 15R में टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि, कंपनी OnePlus 15 के लॉन्च के बाद अगले साल की शुरुआत में OnePlus 15R को लॉन्च कर सकती है।

लेखक की राय

OnePlus Ace 6 (या भारत में संभावित OnePlus 15R) अपने तगड़े प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ प्रीमियम परफॉरमेंस का दावा किया है।
7,800mAh की विशाल बैटरी और 165Hz LTPO OLED डिस्प्ले इसे गेमिंग और पावर यूज़र्स के लिए आकर्षक विकल्प बना सकती है।

अगर भारतीय वर्जन में टेलीफोटो लेंस शामिल होता है, तो यह अपने सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकता है।
कुल मिलाकर, OnePlus 15R फ्लैगशिप क्वालिटी को थोड़ा किफायती दाम पर पेश करने की दिशा में एक और स्मार्ट कदम है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 की कीमत में बड़ी गिरावट, अब मिलेगा ₹15 हजार सस्ता फ्लैगशिप फोन

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment