BSNL Diwali Bonanza Plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिवाली के मौके पर एक खास ऑफर शुरू कर दिया है। वहीं, इस ऑफर को इसलिए शुरू किया गया है कि, अब नए ग्राहक सिर्फ 1 रुपये के टोकन शुल्क पर एक महीने तक 4G मोबाइल सेवा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, यह दिवाली बोनान्ज़ा ऑफर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक रहेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, हर दिन 100 SMS और केवाईसी नियमों के अनुसार मुफ्त सिम कार्ड मिलेगा।
BSNL के CMD ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, BSNL ने पूरे देश में मेक-इन-इंडिया तकनीक से बना नया 4G नेटवर्क शुरू किया है, जो आत्मनिर्भर भारत के सपने को आगे बढ़ाता है। दिवाली बोनान्ज़ा प्लान के अनुसार, पहले 30 दिनों तक बिल्कुल फ्री सेवा शुल्क रखा गया है, ताकि ग्राहक हमारे स्वदेशी 4G नेटवर्क का लाभ उठा सकें।
हमें पूरी उम्मीद है कि, हमारी सेवा की गुणवत्ता, कवरेज और BSNL पर ग्राहकों का विश्वास उन्हें इस मुफ़्त अवधि के बाद भी हमारे साथ बनाए रखेगा।
दिवाली बोनान्ज़ा प्लान कैसे लें?
अपने नजदीकी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) पर जाएं और वैध केवाईसी दस्तावेज़ साथ लेकर जाएं।।दिवाली बोनान्ज़ा प्लान (₹1 एक्टिवेशन) का अनुरोध करें, केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें और एक फ्री सिम प्राप्त करें। इसके बाद सिम को अपने फोन में डालें और दिए गए निर्देशों के अनुसार उसे सक्रिय (activate) करें। जैसे ही सिम चालू होगा, आपके 30 दिनों के मुफ्त लाभ तुंरत शुरू हो जाएगा।

5G के लिए तैयार हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अब BSNL के साथ अपने 4G प्रोजेक्ट के बाद 5G सेवाओं के लिए टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को और धीरे धीरे अपना पैर आगे बढ़ा रहा है। वहीं, TCS के CFO समीर सेक्सरिया ने हाल ही में जानकारी देते हुए यह बताया कि दुनिया भर की कई टेलीकॉम कंपनियां भारत के टेलीकॉम स्टैक में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। आगे कहा कि,, हमने जो सिस्टम लागू किया है, वह गुणवत्ता के मामले में उद्योग के मानकों से कहीं गुना आगे है।
लेखक की राय
BSNL का यह दिवाली बोनान्ज़ा ऑफर न केवल ग्राहकों के लिए बल्कि भारत की स्वदेशी तकनीक के लिए भी एक बड़ी पहल है। सिर्फ ₹1 में 4G सेवा देना कंपनी की आत्मनिर्भर भारत के विज़न को मज़बूत करता है।
यह ऑफर नए यूजर्स को BSNL नेटवर्क से जोड़ने का सुनहरा मौका प्रदान करेगा।
अगर नेटवर्क कवरेज और स्पीड उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो BSNL एक बार फिर मजबूत वापसी कर सकता है।