---Advertisement---

Meta ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला, पेश किया नया कंट्रोल सिस्टम!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Meta AI Chatbox Parental Control Feature इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Meta के AI फीचर्स अब इसके प्लेटफॉर्म्स पर लगभग हर जगह मौजूद हैं। हालांकि यह कई बार उपयोगी साबित होता है, लेकिन जब बच्चे इसके साथ ज़्यादा इंटरैक्ट करते हैं, तो कभी-कभी समस्याएँ भी पैदा हो जाती हैं।

हाल ही में रिपोर्ट्स में सामने आया कि कुछ कम उम्र के यूज़र्स AI चैटबोट के साथ रोमांटिक बातचीत कर रहे हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए Meta ने नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स की घोषणा की है।

Adam Mosseri, Meta के चीफ एआई ऑफिसर, ने शुक्रवार को बताया कि ये फीचर्स अगले साल की शुरुआत में रोल आउट होंगे और माता-पिता को बच्चों के AI इंटरैक्शन पर अधिक नियंत्रण देंगे।

माता-पिता के नियंत्रण

Meta ने इस फीचर के जरिए माता-पिता को अब सीधे कंट्रोल करने का विकल्प दिया है। इसका मतलब है कि अब वे यह तय कर सकते हैं कि उनके बच्चे किस AI चैटबोट कैरेक्टर तक पहुँच सकते हैं और किन तक नहीं। यदि जरूरत पड़े, तो बच्चे का Meta AI का उपयोग पूरी तरह से भी ब्लॉक किया जा सकता है। इससे माता-पिता को यह सुनिश्चित करने का मौका मिलता है कि बच्चे केवल सुरक्षित और उम्र के उपयुक्त कंटेंट ही एक्सेस करें।

बातचीत का सारांश

Meta का नया फीचर माता-पिता को यह भी जानकारी देगा कि उनके बच्चे चैटबोट के साथ किन विषयों पर बातचीत कर रहे हैं। इससे माता-पिता अपने बच्चों के डिजिटल अनुभव और बातचीत पर नजर रख सकते हैं।

हालांकि Meta ने अभी इस प्रक्रिया के पूरे विवरण साझा नहीं किए हैं, लेकिन कंपनी जल्द ही स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराएगी। इससे माता-पिता को अपने बच्चों के AI इंटरैक्शन की बेहतर समझ होगी।

Instagram

सुरक्षित AI एक्सेस

AI चैटबोट किशोरों के लिए उपयोगी जानकारी देना जारी रखेगा, लेकिन अब इसमें उम्र के अनुसार सुरक्षा होंगी। ऐसा इसलिए ताकि बच्चे संवेदनशील या अनुपयुक्त सामग्री तक न पहुँचें।

फिलहाल यह फीचर केवल Instagram पर रोल आउट होगा, और भविष्य में अन्य प्लेटफॉर्म्स पर विस्तार की योजना है। पैरेंटल कंट्रोल सुविधा अभी केवल अंग्रेज़ी बोलने वाले यूज़र्स के लिए यूएस, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध होगी, ताकि यह सीमित क्षेत्र और भाषाओं में सुरक्षित तरीके से लागू किया जा सके।

लेखक की राय

मेरे विचार में, Meta का यह कदम AI और बच्चों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की दिशा में अहम है। पहले AI चैटबोट किशोरों के लिए पूरी तरह खुला था, जिससे कुछ यूज़र्स इसका ग़लत इस्तेमाल करते थे। अब माता-पिता सीधे नियंत्रण रख सकेंगे और बच्चों के डिजिटल अनुभव को सुरक्षित बना सकते हैं।

फायदे:

• बच्चों की सुरक्षा में वृद्धि
• माता-पिता को बेहतर निगरानी और नियंत्रण का विकल्प
• AI अभी भी उपयोगी जानकारी प्रदान करता रहेगा

सीमाएँ:

• फिलहाल केवल Instagram और कुछ देशों तक सीमित
• अन्य भाषाओं और प्लेटफॉर्म्स में अभी विस्तार होना बाकी

यह भी पढ़ें : Google One का दिवाली ऑफर: 2TB तक क्लाउड स्टोरेज सिर्फ ₹11 में!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment