---Advertisement---

WhatsApp New Feature 2025: अब नहीं आएंगे फालतू मैसेज! स्कैम और स्पैम पर लगेगी लगाम

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp अब स्पैम मैसेज पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। अब यूजर के पास उन अनजान नंबर या बिजनेस से मैसेज आना बंद या कम हो जाएंगे, जिनका वे कभी भी जवाब नहीं देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, अब ऐसे नंबरों से आने वाले मैसेज की संख्या की एक लिमिट तय कर दी जाएगी। जिससे ज्यादा मैसेज नहीं आ पाएंगे।

देखा जाए व्हाट्सऐप का यह कदम अनजान नंबरों से आने वाले प्रमोशनल मैसेज और स्पैम को कम कर देगा। इसे लेकर WhatsApp का यह कहना है कि आम यूजर्स को इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह फीचर ज्यादातर उन लोगों के लिए है, जो बल्क में मैसेज भेजते हैं। यह फीचर आने वाले हफ्तों में कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।

अब ज्यादा नहीं आएंगे प्रमोशनल मैसेज

आपने देखा होगा कि, WhatsApp की चैट लिस्ट में बिजनेस और ढेरों प्रमोशनल मैसेज आते रहते हैं। ऐसे में जरूरी मैसेज को खोजना बहुत मुश्किल हो जाता है। देखा जाए तो, अब व्हाट्सऐप का प्रयोग मल्टीपर्पस कम्युनिकेशन हब के तौर पर किया जाता है।

जहां आपको कम्युनिटी, बिजनेस चैट और कस्टमर सर्विस चैनल भी देखने को मिलते हैं। लेकिन, इससे कई लोगों को परेशानी भी होती है। देखा जाए तो ऐसे बहुत से यूजर्स हैं जिन्हें अब अनजान नंबरों से लगातार नोटिफिकेशन और मैसेज मिलते रहते हैं।

मंथली मैसेज कैप की हो रही टेस्टिंग

इस समस्या से छुटकारा पानेके लिए WhatsApp एक मासिक मैसेज कैप या सीमा नाम के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। आप सभी को बता दें कि, यह फीचर उन यूजर्स और कंपनियों के लिए हैं जो अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट के बाहर के लोगों को मैसेज करते हैं। जब भी आप किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज भेजेंगे, जिसने जवाब नहीं दिया है तो वह आपकी मासिक सीमा में गिना जाएगा।

ऐसे काम करेगा फीचर

उदाहरण के लिए, अगर आप किसी कॉन्फ्रेंस में किसी से मिलते हैं और उन्हें बिना जवाब मिले तीन मैसेज भेजते हैं, तो यह आपकी मासिक कुल संख्या में से तीन कम कर देगा। आसान भाषा में कहें कि अगर सीमा 10 मैसेज की होगा तो आप एक महीने में 10 मैसेज भेज पाएंगे।

अभी कंपनी नहीं तय की सीमी

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इस फीचर की सीमा क्या होगी, ऐसा इसलिए, क्योंकि कंपनी अभी बहुत से चीजों पर टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, जब कोई यूजर या बिजनेस इस सीमा के करीब जाएगा, तो ऐप एक चेतावनी जारी करेगा। यह चेतावनी एक पॉप-अप होगा, जो दिखाएगा कि वे सीमा के कितने पास हैं। इसी के साथ अगर यूजर इस चेतावनी को अनदेखा करते हैं, तो उन्हें नए लोगों को मैसेज भेजने से अस्थायी रूप से ब्लॉक किया जा सकता है।

WhatsApp

आगे आने वाले हफ्तों में हो जाएगा रोल आउट

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, WhatsApp ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि, यह फीचर आने वाले हफ्तों में कई देशों में रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर को लेकर कंपनी का यह कहना है कि, आम यूजर्स को डरने की कोई भी जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, यह फीचर्स लोगों को फालतू के मैसेज और स्कैम दोनों से दूर रखेगा। लेकिन, अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है तो लोगों को इसका यूज करने के लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा।

लेखक की राय

WhatsApp जल्द लॉन्च करने जा रहा है नया “Monthly Message Cap” फीचर, जिससे अनजान नंबर या बिजनेस से आने वाले स्पैम और प्रमोशनल मैसेज पर लगाम लगेगी। अब जिन मैसेज का आप जवाब नहीं देते, ऐसे नंबरों से आने वाले मैसेज की सीमा तय कर दी जाएगी। अगर कोई यूजर या बिजनेस उस लिमिट को पार करेगा, तो उन्हें अस्थायी रूप से नए लोगों को मैसेज भेजने से रोका जा सकता है। यह फीचर आने वाले हफ्तों में कई देशों में रोल आउट किया जाएगा, जिससे आम यूजर्स को अनचाहे मैसेज से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: IFA Berlin 2025: Lenovo और Motorola करने जा रहे बड़े लॉन्च, रोटेटिंग डिस्प्ले लैपटॉप से लेकर नए स्मार्टफोन तक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment