WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है। लेकिन कई बार हम चाहते हैं कि किसी की चैट में भेजी गई फोटो, वीडियो या लिंक देख लें बिना सामने वाले को सीन या रीड का नोटिफिकेशन जाए।
अब WhatsApp में ऐसा करना संभव है! हाल ही में ऐप ने एक फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से आप मीडिया फाइल्स देख सकते हैं, वो भी बिना चैट खोले और बिना दिखे। आइए जानते हैं ये ट्रिक कैसे काम करती है और इसका इस्तेमाल आप कब कर सकते हैं।
WhatsApp का नया प्रिव्यू फीचर क्या है?
WhatsApp ने एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें यूज़र्स अब चैट खोले बिना ही फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट का प्रिव्यू देख सकते हैं। अब जब कोई आपको मीडिया भेजता है, तो आप नोटिफिकेशन पैनल से या चैट लिस्ट व्यू में ही उसका छोटा प्रिव्यू देख पाएंगे।
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ब्लू टिक या सीन का मार्क नहीं लगेगा। यह अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहने वाले यूजर्स के लिए अच्छा मौका है।
फोटो और लिंक कैसे देखें?
अगर आप बिना सीन दिखाए किसी की चैट में भेजी फोटो या लिंक देखना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. नोटिफिकेशन से देखें: जब आपको WhatsApp पर कोई मैसेज या फोटो मिले, तो उसे ओपन करने की बजाय नोटिफिकेशन बार से ही प्रिव्यू करें।
2. एयरप्लेन मोड ट्रिक: चैट खोलने से पहले फोन को एयरप्लेन मोड पर रखें, फिर फोटो या डॉक्यूमेंट देखें। उसके बाद WhatsApp बंद करें और एयरप्लेन मोड हटाएं।
3. चैट विजेट का इस्तेमाल: Android में WhatsApp विजेट जोड़कर भी आप मैसेजेस और मीडिया प्रिव्यू देख सकते हैं।

WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में क्या बदलाव करें?
अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपका ‘Seen‘ या ‘Read Receipts’ न देख पाए, तो आप यह सेटिंग्स बदल सकते हैं:
• WhatsApp खोलें > Settings > Privacy > Read Receipts
• यहां से Read Receipts का टॉगल बंद कर दें।
• इससे अब कोई भी नहीं देख पाएगा कि आपने उनका मैसेज या मीडिया फाइल देखी है या नहीं।
ध्यान रखें ये बातें
• Read Receipts बंद करने से आप भी दूसरों के Seen स्टेटस नहीं देख पाएंगे।
• ग्रुप चैट्स में Seen रिपोर्ट हमेशा एक्टिव रहती है वहां यह ट्रिक पूरी तरह काम नहीं करती।
• मीडिया प्रिव्यू का ऑप्शन फिलहाल कुछ बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट हुआ है, लेकिन जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा।
मेरे विचार
कई बार हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि किसी ने क्या भेजा है, लेकिन चैट खोलते ही सामने वाले को पता चल जाता है कि हमने मैसेज पढ़ लिया।
अब इस नए अपडेट से चीजें बहुत आसान हो गई हैं। यह न सिर्फ प्राइवेसी बढ़ाता है, बल्कि आपको कंट्रोल भी देता है कि कब और कैसे आप बातचीत करें। कुल मिलाकर, WhatsApp ने इस बार यूज़र्स की सीन वाली टेंशन खत्म कर दी है!
यह भी पढ़ें : जल्द आएगा मज़ेदार Channel Quiz फीचर! WhatsApp यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी