---Advertisement---

Apple के नए MacBook और iPad भारत में हुए लॉन्च – जानें कीमतें ऑफर्स और उपलब्धता

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Apple Macbook Pro Launched in India 14 inch Model इमेज क्रेडिट-TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने अपनी नई पीढ़ी की मशीनरी भारत में पेश कर दी है। 14 इंच के MacBook Pro (2025) और M5 चिप वाला iPad Pro अब भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। MacBook का बेस वेरिएंट 1,69,900 रुपये से शुरू हो रहा है, वहीं iPad Pro 11 इंच WiFi मॉडल 99,990 रुपये से उपलब्ध होगा।

कंपनी ने बैंक कार्ड्स, नो‑कॉस्ट ईएमआई जैसे सेल बढ़ाने वाले ऑफर्स भी दिए हैं। इस लॉन्च का सबसे बड़ा आकर्षण Apple का नया M5 चिपसेट है, जिसे कई प्रकार से अपग्रेडेड बताया गया है। जैसे AI कार्यों में 3.5 गुना तक बेहतर प्रदर्शन और ग्राफिक्स में 1.6 गुना सुधार।

तो चलिए, विस्तार से जानते हैं कि इन दोनों डिवाइसेस में क्या खास है, कीमतें क्या हैं, और इनका उपयोग किसके लिए ज्यादा उपयुक्त होगा….

Apple MacBook Pro 14 इंच (2025) – कीमत और उपलब्धता

भारत में MacBook Pro 14 इंच (2025) की शुरुआत 1,69,900 रुपये से हुई है, जिसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज शामिल है। 1TB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,89,900 रुपये है।

24GB RAM + 1TB वेरिएंट 2,09,900 रुपये में उपलब्ध है। कलर ऑप्शन में सिल्वर और स्पेस ब्लैक मिल रहा है। ऑफर्स में चयनित बैंकों के कार्ड पर इंस्टेंट कैशबैक और नो‑कॉस्ट ईएमआई शामिल हैं।

इसका मतलब यह हुआ कि यदि आप प्रोफेशनल लेवल का लैपटॉप चाहते हैं, जिसमें हाई क्वालिटी प्रोसेसिंग, ग्राफिक्स और मेमोरी पॉवर हो, तो यह विकल्प आपके लिए है। लेकिन कीमत को देखते हुए यह हर यूज़र के बजट में नहीं होगा।

iPad Pro M5 – कीमत, वेरिएंट और ऑफर्स

अब आइए बात करते हैं iPad Pro की। 11 इंच WiFi मॉडल की शुरुआत कीमत 99,990 रुपये से होती है। 11 इंच WiFi + Cellular वेरिएंट 1,19,900 रुपये से शुरू हो रहा है। 13 इंच मॉडल के WiFi व WiFi+Cellular वेरिएंट क्रम के हिसाब से 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये से उपलब्ध होंगे। स्टोरेज विकल्प में 256GB से लेकर 2TB तक का विकल्प है। कलर विकल्प सिल्वर और स्पेस ब्लैक है।

Apple

बैंक कार्ड्स के माध्यम से 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक उपलब्ध है। iPad Pro मॉडल उन लोगों के लिए है, जिन्हें टैबलेट में हाई क्वालिटी परफॉरमेंस, बड़े डिस्प्ले और प्रोफेशनल लेवल की क्षमताएँ चाहिए जैसे क्रिएटिव काम, वीडियो एडिटिंग या डिजाइनिंग के लिए।

M5 चिप के साथ क्या नया है?

यहाँ पर हम बात करेंगे कि Apple के नए M5 चिपसेट में क्या बड़े अपग्रेड हैं:
• Apple ने बताया है कि MacBook Pro (2025) में M5 चिप उपयोग करते हुए AI वर्कलोड्स में 3.5 गुना तक बेहतर प्रदर्शन देती है।
• ग्राफिक्स प्रदर्शन में 1.6 गुना तक सुधार हुआ है।
• यह चिप Apple के यूनिफाइड मेमोरी आर्किटेक्चर और स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे प्रोफेशनल सॉफ़्टवेयर जैसे वीडियो एडिटिंग, 3D रेंडरिंग या एआई‑सहयोगी एप्स में बेहतर अनुभव मिलेगा।
• जैसे कि MacBook में 32GB तक यूनिफाइड मेमोरी और 4TB स्टोरेज करने का ऑप्शन है, अब M5 के साथ और बेहतर बन गया है।

Apple के नए MacBook और iPad Pro की कीमतें काफ़ी ऊँची हैं, जो बजट यूज़र्स के लिए इन्हें पहुंच से बाहर बना सकती हैं। इसके अलावा, ये डिवाइस पूरी तरह Apple इकोसिस्टम पर निर्भर हैं, इसलिए अगर आप पहले से Windows या Android यूज़ करते हैं, तो इन्हें अपनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

MacBook में कुछ तकनीकी जानकारियाँ जैसे डिस्प्ले क्वालिटी, पोर्ट्स या एक्सटर्नल GPU सपोर्ट अभी पूरी तरह साफ़ नहीं हैं, इसलिए बहुत तकनीकी उपयोग वालों को थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए।

iPad Pro शानदार टैबलेट है, लेकिन इसे लैपटॉप का पूरा विकल्प मानना तब तक सही नहीं होगा जब तक आप इसके एक्सेसरीज़ और सॉफ़्टवेयर सीमाओं को समझ न लें।

यह भी पढ़ें: LG Magnit Active Micro LED TV लॉन्च: 136 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ प्रीमियम होम सिनेमा!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment