---Advertisement---

Me Meme: अब फोटो से चुटकियों में बना सकेंगे मीम, Google ने कर दिया जुगाड़

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Me Meme

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google Photos Me Meme feature: क्या आप Me Meme बनाने और देखने के शौकीन हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, गूगल एक शानदार फीचर लेकर आ रहा है। जहां गूगल फोटोज में आने वाले इस फीचर की मदद से आप एक क्लिक में किसी भी फोटो को आसानी से मीम में बदल सकते हैं।

इस फीचर का नाम Me Meme है। बता दें कि, यह फीचर एक इनपुट इमेज के आधार पर कई तरह के डिजिटल आर्ट जैसे मीम टेम्प्लेट को आसानी से तैयार कर सकता है।

Me Meme फीचर

एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक, गूगल फोटोज कथित तौर पर एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर की सेल्फी को आसानी से मीम में बदल सकता है। वहीं, इस फीचर को लेकर बताया जा रहा है कि यह नया फीचर अभी डेवलपिंग फेस में है, यानी कि इसपर अभी भी काम हो रहा है।

और इसे जल्द ही रोलआउट किया जा जाएगा। इसके अलावा, कंपनी कथित तौर पर जेमिनी ऐप के वॉयस मोड फीचर को और भी बेहतर बनाने पर भी काम कर रही है।

एंड्रॉइड अथॉरिटी ने इस फीचर के ऑनबोर्डिंग पेज का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। जिसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, “खुद को, अपने परिवार और दोस्तों को अपने पसंदीदा मीम्स में बदलें। बस एक टेम्पलेट, एक तस्वीर चुनें और आनंद लें-ग्रुप चैट और अन्य जगहों पर शेयर करने के लिए एकदम सही।”

कैसे काम करता है फीचर

Me Meme

इस फीचर की सहायता से यूजर्स अपने गैलरी की फोटो को या कैमरा की मदद से नई फोटो क्लिक करके इसे मीम में आसानी से बदल सकते हैं। इसमें आपको यही नहीं एक और भी फीचर मिलेगा। जिससे यूजर्स अपनी पसंद के मीम टेम्पलेट्स चुन सकते हैं।

फोटो और टेम्पलेट्स सिलेक्ट करने के बाद यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक एआई-जनरेटेड मीम फोटो आसानी से तैयार कर सकते हैं। लेकिन, गूगल ने अब तक इस फीचर के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन इस फीचर को बीटा टेस्टिंग के बाद जल्द ही रोल आउट कर दिया जाएगा। यह आपको गूगल फोटोज v7.51.0 अपडेट में देखने मिल सकता है।

लेखक की राय

Google Photos का नया Me Meme फीचर क्रिएटिव यूज़र्स के लिए एक शानदार एडिशन साबित हो सकता है। एआई की मदद से सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो को मीम में बदलने की सुविधा सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयरिंग को और मज़ेदार बना देगी। अगर यह फीचर स्थिर और यूज़र-फ्रेंडली रहा, तो यह गूगल फोटोज की लोकप्रियता को एक नए स्तर पर पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें: Garmin D2 Air X15 और D2 Mach 2 की लॉन्च और कीमत – जानिए खास फीचर्स!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment