---Advertisement---

OPPO ने 45 घंटे चलने वाले ईयरबड्स OPPO Enco X3s किए पेश, जानें कीमत और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OPPO Enco X3s

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OPPO ने अपने नए ईयरबड्स OPPO Enco X3s को लॉन्च कर दिया है। वहीं, कंपनी के अपकमिंग ईयरबड्स को देश भर में 28 अक्टूबर को अधिकारिक रूप से लॉन्च कर देगी। जानकारी के लिए बता दें कि, ओप्पो के ये नए ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 45 घंटे तक आसानी से चल सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको Dynaudio की ट्यूनिंग देखने को मिल सकती है।

कंपनी ने इन्हें ट्रू वायरलेस नॉइज कैंसलिंग ईयरबड्स के तौर पर प्रोमोट किया है। वहीं, इसमें आपको 55dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मिलने वाला है और साथ में धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP55 रेटिंग भी मिली हुई है। खास बात यह है कि, इस ईयरबड्स को व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते हैं, इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में विस्तार से …

OPPO Enco X3s Price

OPPO Enco X3s की कीमत SGD 189 (लगभग 12 हजार रुपये) बताई गई है। ईयरबड्स के लिए प्री-ऑर्डर खुल चुके हैं। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ईयरबड्स की शिपिंग 28 अक्टूबर से शुरू होने की बात कंपनी की ओर से कही गई है। ये सिंगल व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किए गए हैं।

OPPO Enco X3s Specifications

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, OPPO Enco X3s के कुछ चुनिंदा स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। देखा जाए तो, OPPO Enco X3s ईयरबड्स में आपको टच कंट्रोल मिल जाएगा। वहीं, इन ईयरबड्स में कंपनी ने 55dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दिया है।

फीचरविवरण
प्रोडक्ट का नामOPPO Enco X3s
टच कंट्रोल✔️ हां, टच कंट्रोल सपोर्ट मौजूद
नॉइज कैंसिलेशन55dB Active Noise Cancellation (ANC)
कॉलिंग और म्यूजिकबाहरी शोर में भी क्लियर कॉलिंग और म्यूजिक एक्सपीरियंस
बैटरी लाइफसिंगल चार्ज पर 45 घंटे तक प्लेबैक
वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंसIP55 रेटिंग
लॉन्च मार्केटसिंगापुर (फिलहाल वहीं लॉन्च हुआ है)
भारत लॉन्च (अपेक्षित)नवंबर 2025 (टिप्स्टर @heyitsyogesh के अनुसार)
प्री-ऑर्डर स्टेटससिंगापुर वेबसाइट पर शुरू
फुल स्पेसिफिकेशन रिवील डेट28 अक्टूबर 2025
स्रोतOPPO सिंगापुर वेबसाइट, टिप्स्टर जानकारी
लेटेस्ट अपडेट्सगैजेट्स 360 पर जल्द उपलब्ध
OPPO Enco X3s

इसका मतलब यह है कि, बाहरी शोर में भी इनमें क्लियर कॉलिंग और म्यूजिक एक्पीरियंस का अनुभव आसानी से लिया जा सकेगा। यही नहीं, कंपनी ने बैटरी लाइफ का भी खुलासा कर दिया है जिसके मुताबिक ये सिंगल चार्ज में 45 घंटे तक काम आसानी से कर सकेगा।

खास बात यह है कि, कंपनी ने OPPO Enco X3s में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस भी दिया है। ये ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ नजर आने वाला हैं। जबकि इस ईयरबड्स को कंपनी ने फिलहाल सिंगापुर के मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

लेकिन टिप्स्टर @heyitsyogesh ने यह दावा है कि ये ईयरबड्स भारत में अगले महीने यानी नवंबर में पेश किया जाएगा। लेकिन, सिंगापुर वेबसाइट पर इनके लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। 28 अक्टूबर को ईयरबड्स के फुल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।

लेखक की राय

OPPO Enco X3s कंपनी की प्रीमियम ऑडियो सेगमेंट में एक मजबूत एंट्री साबित हो सकते हैं।
45 घंटे की बैटरी लाइफ और 55dB नॉइज कैंसिलेशन फीचर इसे अपने रेंज का पावरफुल ईयरबड बनाते हैं।
Dynaudio ट्यूनिंग से साउंड क्वालिटी और भी रिच और बैलेंस्ड मिलेगी।
अगर इनकी भारतीय कीमत आकर्षक रखी गई, तो यह बेस्ट TWS ऑप्शंस में से एक बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tinder का नया ‘Face Check’ फीचर लॉन्च – अब कोई नहीं कर पाएगा फेक प्रोफाइल का इस्तेमाल!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment