---Advertisement---

Instagram नया फीचर – अब देखी गई हर रील होगी आपकी वॉच हिस्ट्री में!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Instagram Watch History इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Instagram ने यूजर्स के लिए अब एक बहुत काम का फीचर लॉन्च किया है – ‘वॉच हिस्ट्री’। अब यूजर अपनी देखी गई हर रील को दोबारा आसानी से देख सकेंगे। पहले अगर कोई Reel अच्छी लगी और उसे बाद में ढूंढना चाहो तो काफी मुश्किल होता था। लेकिन अब यह परेशानी खत्म हो गई है।

क्या है यह नया फीचर?

Instagram का नया वॉच हिस्ट्री फीचर यूजर की देखी गई सभी रील्स को सेव करता है। इसका मतलब यह है कि अब आप जान पाएंगे कि आपने पिछले कुछ दिनों में कौन-कौन सी रील्स देखी थीं। यह फीचर तब बहुत काम का है जब आपको कोई मजेदार, जानकारी वाली या ट्रेंडिंग रील दोबारा देखनी हो।

कैसे करें इस्तेमाल?

इस फीचर को इस्तेमाल करने के स्टेप्स:

  1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
  2. फिर जाएं Settings > Your Activity > Watch History में।
  3. यहाँ आपको आपकी सभी देखी गई Reels की लिस्ट दिखाई देगी।
  4. चाहें तो आप किसी खास तारीख या अकाउंट के हिसाब से Reels को सर्च कर सकते हैं।
  5. अगर आप चाहें तो किसी Reel को अपनी हिस्ट्री से हटा भी सकते हैं।

फिलहाल यह फीचर पिछले 30 दिनों तक की रील्स दिखा रहा है।

पहले और अब में क्या है फर्क?

पहले जब हम कोई Reel देखते थे और उसे सेव नहीं करते थे, तो बाद में ढूंढना लगभग नामुमकिन हो जाता था। लोग रील को खुद को भेजते थे या सेव कर लेते थे ताकि बाद में मिल सके।

अब इस नए फीचर से वह दिक्कत खत्म हो गई है। अब Instagram यूजर ठीक वैसे ही अपनी वॉच हिस्ट्री देख सकते हैं, जैसे यूट्यूब पर वीडियो हिस्ट्री देखी जाती है। यह कदम Instagram के लिए बहुत जरूरी था क्योंकि TikTok और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही यह सुविधा दे रहे हैं।

Instagram

फीचर के फायदे

• अब कोई भी रील मिस नहीं होगी।
• जानकारी वाली या पसंदीदा रील्स को दोबारा ढूंढना आसान होगा।
• यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा।
• आप हिस्ट्री से किसी रील को डिलीट भी कर सकते हैं।

फीचर की सीमाएं

फिलहाल वॉच हिस्ट्री सिर्फ 30 दिनों तक की रील्स दिखाता है। इसका मतलब अगर आपने एक महीने से ज्यादा पहले कोई रील देखी थी, तो वह हिस्ट्री में नहीं दिखेगी। इसके अलावा, यह फीचर आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है, इसलिए प्राइवेसी सेटिंग्स को ध्यान से देखना जरूरी है।

लेखक का विचार

मेरे हिसाब से यह फीचर Instagram यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है। कई बार हम कोई रील देखते हैं जो बहुत जानकारी से भरी होती है जैसे किसी नई टेक्नोलॉजी, फिटनेस टिप या ट्रेंडिंग वीडियो लेकिन बाद में उसे ढूंढ नहीं पाते। अब यह दिक्कत नहीं होगी।

हालांकि, अच्छा होता अगर इंस्टाग्राम इस हिस्ट्री को 30 दिनों से ज्यादा के लिए सेव करता। उम्मीद है आने वाले अपडेट्स में यह सीमा बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: OpenAI ने किया Sora ऐप का बड़ा अपडेट – एडिटिंग, कैमियोज़ और अब Android यूज़र्स के लिए भी!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment