चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का एक नया स्मार्टफोन बहुत जल्द कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनी ने हालही में बड़ी बैटरी वाले एक स्मार्टफोन का टीजर लॉन्च किया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा कि, यह आगामी स्मार्टफोन Realme C85 Pro हो सकता है। इस स्मार्टफोन को TDRA, EEC और TÜV SÜD के डेटाबेस पर देखा गया है।
Realme C85 Pro लिस्टिंग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्सटर Anvin ने एक पोस्ट में यह बताया है कि बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर Realme C85 Pro की मॉडल नंबर – RMX5555 के साथ लिस्टिंग की गई है। इससे इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च का अनुमान लगाया जा रहा है।
वहीं, इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 685 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि, Realme C85 Pro में 8 GB का RAM देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है।
Realme C85 Pro बैटरी
TechOutlook की एक रिपोर्ट में यह भी जानकारी साझा की गई है कि, कंपनी ने वियतनाम में Realme C85 Pro का टीजर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

वहीं, इस स्मार्टफोन में राउंडेड कॉर्नर्स के साथ बॉक्सि डिजाइन देखने को मिल सकता है। Realme C85 Pro में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है।
Realme C85 Pro फीचर्स
हाल ही में Realme GT 8 सीरीज को पेश किया गया था। इस सीरीज में आपको Realme GT 8 और GT 8 Pro देखने को मिलेगा। वहीं, इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया गया है।
इस सीरीज के आपको Realme GT 8 Pro में 6.79 इंच QHD+ (1,440 x 3,136 पिक्सल्स) AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 7,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।
Realme C85 Pro कैमरा
डुअल-सिम वाला यह स्मार्टफोन Realme UI 7.0 पर काम करेगा। वहीं, Realme GT 8 Pro की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में f/1.8 अपार्चर के साथ Ricoh GR एंटी-ग्लेयर प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.6 अपार्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपार्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है।
लेखक की राय
Realme C85 Pro मिड-रेंज सेगमेंट में एक पावरफुल और बजट-फ्रेंडली विकल्प बन सकता है। इसकी 7,000 mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 685 चिपसेट इसे परफॉर्मेंस और बैकअप दोनों में बेहतरीन बना सकते हैं। साथ ही, AI फीचर्स और Android 15 सपोर्ट इसे भविष्य-तैयार स्मार्टफोन की श्रेणी में रखते हैं। कुल मिलाकर, यह फोन लंबी बैटरी लाइफ चाहने वाले यूज़र्स के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Google ने पेश किया ‘Vibe Coding’ – बिना कोडिंग के ऐप्स बनाओ!












