---Advertisement---

iQOO Neo 11 लॉन्च: 7500mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ दमदार गेमिंग फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iQOO 15

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iQOO 15 के बाद कंपनी ने एक और दमदार गेमिंग फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आईकू का यह गेमिंग फोन Neo सीरीज में पेश किया गया है। वीवो के सब ब्रांड ने घरेलू बाजार में इस फोन iQOO Neo 11 को मार्केट में पेश किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, यह फोन 7500mAh की दमदार बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ-साथ दमदार कैमरे फीचर्स के साथ उतारा गया है। वहीं, iQOO Neo 11 का यह फोन iQOO Neo 10 का अपग्रेड है। कंपनी ने फोन के लुक और डिजाइन से लेकर हार्डवेयर में बड़ा अपग्रेड किया है।

iQOO Neo 11 की कीमत

iQOO Neo 11 को 5 स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2599 (लगभग 32,500 रुपये) है।

वेरिएंटकीमत (लगभग भारतीय रुपये में)
12GB RAM + 256GB₹32,500
12GB RAM + 512GB₹38,500
16GB RAM + 256GB₹36,000
16GB RAM + 512GB₹41,000
16GB RAM + 1TB₹47,000

वहीं, इसके अन्य वेरिएंट्स क्रमशः CNY 2999 (लगभग 38,500 रुपये), CNY 2899 (लगभग 36,000 रुपये), CNY 3299 (लगभग 41,000 रुपये) और CNY 3799 (लगभग 47,000 रुपये) में आते हैं। यह फोन Wind, Glowing White, Pixel Orange और Shadow Black कलर ऑप्शन में आता है।

iQOO Neo 11 के फीचर्स

iQOO Neo 11 का यह गेमिंग फोन काफी शानदार होने वाला है। वहीं, इस फोन में आपको 6.82 इंच के 2K रेजलूशन वाले LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जबकि, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz है। बात करे टच सैम्पलिंग रेट की तो, 3,200Hz मिल जाएगा । इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

iQOO Neo 11
फीचरविवरण
डिस्प्ले6.82-इंच 2K LTPO AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट
टच सैंपलिंग रेट3,200Hz
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम16GB LPDDR5x
स्टोरेजUFS 4.1 (256GB / 512GB / 1TB तक)
कैमरा (रियर)50MP मेन (OIS) + 8MP अल्ट्रा वाइड
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी7,500mAh
चार्जिंग100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
अन्य फीचर्सइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, मॉन्स्टर सुपर कोर इंजन

iQOO Neo 11 स्मार्टफोन के Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे और भी बेहतरीन बनाता है। फोन में 16GB LPDDR5x रैम दिया गया है और यह UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन में सेल्फ डेवलप्ड मॉन्स्टर सुपर कोर इंजन दिया है।

iQOO Neo 11 के बैक में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिल जाएगा। वहीं, फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। जबकि, इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा। लेकिन, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 7500mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

लेखक की राय

iQOO Neo 11 गेमर्स और पावर यूजर्स के लिए एक परफेक्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
इसमें दी गई 7500mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Elite चिपसेट इसे बेहद पावरफुल बनाते हैं।
144Hz डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग इसे अपने सेगमेंट में और भी खास बनाते हैं।
कुल मिलाकर, यह फोन परफॉर्मेंस और वैल्यू दोनों के मामले में iQOO का अब तक का सबसे संतुलित डिवाइस लगता है।

यह भी पढ़ें: Instagram में बड़ा बदलाव – अब रील्स का एल्गोरिदम आप खुद सेट कर पाएंगे

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment