---Advertisement---

Android 17 में नया फीचर: अब फोन रहेगा ऑन दिन-रात!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google जल्द ही Android 17 में एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिसे ‘Always-On Display Min Mode’ कहा जा रहा है। इस फीचर का मकसद है फोन की स्क्रीन को हमेशा ऑन रखना, लेकिन बैटरी की खपत को कम से कम करना। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर उन यूज़र्स के लिए मददगार होगा जो अपने फोन की स्क्रीन पर हमेशा घड़ी, नोटिफिकेशन या फिर मौसम की जानकारी देखना पसंद करते हैं।

क्या है ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले Min Mode?

इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स को फोन की स्क्रीन पूरी तरह ब्लैक दिखेगी, लेकिन बेसिक जानकारी जैसे टाइम, नोटिफिकेशन आइकन या बैटरी परसेंटेज बहुत ही लो ब्राइटनेस पर दिखाई देंगे। स्क्रीन ऑन रहेगी, पर बैटरी लगभग वैसे ही बचेगी जैसे फोन लॉक मोड में रहती है।

बैटरी सेविंग पर खास फोकस

Google ने इस फीचर में पावर ऑप्टिमाइजेशन को प्राथमिकता दी है। अगर यूज़र ऑलवेज ऑन डिस्प्ले चालू रखते हैं, तब भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी। यह फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा जो AMOLED डिस्प्ले वाले फोन्स का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ऐसी स्क्रीनें काले पिक्सल पर बहुत कम पावर खपत करती हैं।

Pixel फोन्स से शुरुआत संभव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google सबसे पहले यह फीचर अपने Pixel स्मार्टफोन्स में Android 17 के साथ लॉन्च करेगा। इसके बाद इसे दूसरे Android ब्रांड्स जैसे Samsung, OnePlus और Xiaomi के लिए भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

Android 17

डिज़ाइन और यूज़र एक्सपीरियंस में सुधार

Android 17 सिर्फ फीचर अपग्रेड नहीं बल्कि डिजाइन और स्मूदनेस के मामले में भी काफी बदलाव लाने वाला है। यूज़र्स को ऑलवेज ऑन डिस्प्ले Min Mode के साथ, नया सिस्टम थीम, एनिमेशन और स्मार्ट विजेट्स का अनुभव भी मिलेगा।

मेरे विचार

अगर हम इस फीचर की तुलना iPhone के StandBy Mode से करें, तो Google का यह फीचर बैटरी बचत के मामले में एक कदम आगे लगता है।

Samsung में AOD काफी कस्टमाइज़ेबल है, लेकिन थोड़ी ज्यादा पावर लेता है। वहीं iPhone का StandBy Mode ज़्यादातर चार्जिंग पर काम करता है। Android 17 का Min Mode इन दोनों का बैलेंस्ड वर्ज़न हो सकता है स्मार्ट भी, और बैटरी-फ्रेंडली भी।

यह भी पढ़ें: Starlink ने भारत में रखे कदम: मुंबई में खुला ऑफ‍िस, जल्द शुरू होगा सैटेलाइट इंटरनेट ट्रायल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment